छत्तीसगढ़ : प्रेमी संग भागी 3 बच्चों की माँ जब लौटी तो…

अपने पड़ोसी से इश्क के बाद उसके साथ भागी तीन बच्चों की माँ जब 4 दिन बाद प्रेमी के साथ लौट उसके ही घर रहने लगी |  उसका पति इस घटना से इतना आक्रोशित हो गया कि उसकी निर्मम हत्या कर दी|

0 267
Wp Channel Join Now

रायपुर । अपने पड़ोसी से इश्क के बाद उसके साथ भागी तीन बच्चों की माँ जब 4 दिन बाद प्रेमी के साथ लौट उसके ही घर रहने लगी |  उसका पति इस घटना से इतना आक्रोशित हो गया कि उसकी निर्मम हत्या कर दी| घटना  गरियाबंद जिले के राजिम थाना इलाके की है | पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

मिली जानकरी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम थाना इलाके के कुरुसकेरा गांव में 15 अगस्त की सुबह यह घटना हुई | पुलिस के मुताबिक  तीन बच्चों की माँ  गायत्री तारक  अपने पड़ोसी मानसचंद तारक के साथ भाग  गयी थी।  कुछ दिन पहले वह गांव लौटी थी और मानसचंद की पत्नी बनकर उसके घर पर साथ रह रही थी।

पत्नी का इस तरह छोड़कर जाने से  पति मनोज तारक बुरी तरह नाराज था | मनोज कल सुबह  गायत्री के घर पहुंचा और उसे पीटने लगा जान बचाने के लिए गायत्री  बाहर भागी तो आरोपी ने उसका पीछा किया और  सरेआम तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी।

सूचना  मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव पीएम  के लिए भेजा।  फिर  घेराबंदी कर आरोपी मनोज तारक को हिरासत में ले लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.