लापता प्रेमी जोड़े की लाश फांसी पर एक साथ मिली

धमतरी से लापता प्रेमी जोड़े की लाश बालोद राजा राव पठार के जंगल में फांसी पर एक साथ पेड़ पर लटकी मिली | ये दोनों धमतरी के एक मुहल्ले के  रहने वाले थे |

0 200
Wp Channel Join Now

धमतरी। धमतरी से लापता प्रेमी जोड़े की लाश बालोद राजा राव पठार के जंगल में फांसी पर एक साथ पेड़ पर लटकी मिली | ये दोनों धमतरी के एक मुहल्ले के  रहने वाले थे |

बालोद गुरुर पुलिस  के मुताबिक कि राजा राव पठार के जंगल में एक  प्रेमी जोड़े के फांसी में लटकी लाश   मिली थी | इनकी पहचान धमतरी निवासी गगन मारकंडे 21 वर्ष और झरना देवांगन 17 वर्ष  के रूप में की गई | दोनों मृतकों की पहचान होने के बाद  इसकी सूचना धमतरी कोतवाली थाने को दी गई |

बताया जाता है कि 15 फरवरी को धमतरी के हाटकेश्वर वार्ड में रहने वाली झरना देवांगन  लापता हो गई थी। इसकी शिकायत परिजनों ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी। इधर शीतला पारा हाटकेश्वर के ही गगन मारकंडे   के भी लापता होने की  शिकायत उसके परिजनों ने की थी।

पुलिस दोनों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर  तलाश शुरू की थी । इस दौरान आज बालोद के राजा पठार में युवक युवती का शव जंगल मे फंदे पर लटका हुआ मिला।

बताया जा रहा हैं कि युवक और युवती दोनों एक ही वार्ड के रहने वाले थे और दोनों में प्रेम सम्बन्ध था। दोनों के रिश्तों से उनके घर वाले खुश नहीं थे। पुलिस आशंका  है कि इससे नाराज इस प्रेमी जोड़े ने  खुदकुशी कर ली होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.