नीलांचल द्वारा पिथौरा के थिएटर में फिल्म कश्मीर फ़ाइल का निःशुल्क प्रदर्शन

पिथौरा नगर के एकमात्र थिएटर में नीलांचल सेवा समिति द्वारा कश्मीर फ़ाइल मूवी का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया।

0 230

- Advertisement -

पिथौरा| पिथौरा नगर के एकमात्र थिएटर में नीलांचल सेवा समिति द्वारा कश्मीर फ़ाइल मूवी का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों के लिए कल शुक्रवार से आज शनिवार तक उक्त फ़िल्म के 6 शो का भुगतान किया | इतना ही नहीं  सभी दर्शकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।

चर्चित फिल्म कश्मीर फ़ाइल को आम लोगो तक पहुचाने के लिए नीलांचल सेवा समिति द्वारा थिएटर के 6 शो आम लोगो के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवा दिए।कल दोपहर 3 बजे के शो से आज तक फ़िल्म देखने वालों की संख्या हजारों तक पहुच चुकी है।

- Advertisement -

फ़िल्म देखने पहुचे ग्राम लाखागढ़ के सुरेश ने बताया कि इस फ़िल्म में कश्मीरी पंडितों को दी गयी यातनाओं और वहां के आतंकवाद का जीवंत चित्रण देखने लायक है। उन्होंने बताया कि हम सब नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल के आभारी है जिन्होंने इतनी बेहतर व्यवस्था के साथ निःशुल्क फ़िल्म देखने का मौका दिया वरना वे इस फ़िल्म के बारे में सुन ही सकते थे शायद देख नही पाते।

नीलांचल समिति के स्थानीय प्रभारी विक्की सलूजा ने बताया कि सम्पत अग्रवाल हमेशा से ही दिन दुखियों की सेवा के साथ खिलाड़ियों और कलाकारों सहित देशभक्ति का जज्बा पैदा करने युवाओं में जोश भरते रहे है। अब होली के अवसर पर एक बार पुनः उन्होंने यह साबित कर दिया है कि देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए ही उन्होंने कश्मीर फाइल आम लोगो को निःशुल्क दिखाने का फैसला किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.