ग्राम पंचायत गिरना: मनरेगा में मशीन, फर्जी बिल आहरण, जाँच के आदेश

मनरेगा कार्य मजदूरों की बजाय मशीनों से करवा कर फर्जी बिल आहरण की शिकायत गिरना ग्राम पंचायत की महिला पंच के साथ ग्रामीण महिलाओं ने की है. मामले को संज्ञान में लेते हुए मनरेगा राज्य शाखा से जांच के आदेश भी दिए गए है.

0 358

- Advertisement -

पिथौरा| मनरेगा कार्य मजदूरों की बजाय मशीनों से करवा कर फर्जी बिल आहरण की शिकायत गिरना ग्राम पंचायत की महिला पंच के साथ ग्रामीण महिलाओं ने की है. मामले को संज्ञान में लेते हुए मनरेगा राज्य शाखा से जांच के आदेश भी दिए गए है.

ग्राम पंचायत गिरना की  गायत्री एवम अन्य पंचों एवम ग्रामीणों द्वारा पंचायत के सरपंच एवम सचिव पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है. शिकायत में बताया गया है कि महात्मा गांधी मनरेगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत- गिरना, पिथौरा के सी.सी. नाली के मिट्टी कार्य में जे.सी.बी. मिशन का उपयोग कर बनाया गया है. जबकि मनरेगा में मिट्टी के कार्यो को मजदूरों से करवा कर उन्हें रोजगार देने का स्पस्ट निर्देश होने के बाद भी गिरना पंचायत के सरपंच एवम सचिव द्वारा सरकारी निर्देशो की अनदेखी करते हुए जे सी बी से मिट्टी कार्य करवाते हुए इसका भुगतान फर्जी तरीके एवं बिना कार्य किये मजदूरों का मस्टररोल निकालकर अनियमितता की गई है.

 मनरेगा विभाग ने दिए जांच के आदेश

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद् विकास भवन, तृतीय तल, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर, अटल नगर, छत्तीसगढ़ से 29 दिसम्बर को जारी आदेश में मनरेगा जिला कार्यक्रम समन्वयक / कलेक्टर, जिला – महासमुंद, छत्तीसगढ़ को लिखे पत्र में कहा गया है कि महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत- गिरना, पिथौरा के सी.सी. नाली के मिट्टी कार्य में जे.सी.बी. मिशन का उपयोग एवं बिना कार्य किये मजदूरों का मस्टररोल निकालकर अनियमितता किये जाने बाबत.

- Advertisement -

सुश्री गायत्री पंच एवं अन्य ग्रामवासी ग्राम पंचायत गिरना, विकासखण्ड पिथौरा, जिला महासमुंद का पत्र दिनांक 23.12.2022.द्वारा शिकायत के विषयांतर्गत संदर्भित पत्र की प्रति संलग्न कर प्रेषित है. कृपया सुश्री गायत्री द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गिरना, पिथौरा के सी.सी. नाली के मिट्टी कार्य में जे.सी.बी. मिशन का उपयोग एवं बिना कार्य किये गजदूरों का मस्टररोल निकालकर तकनीकी सहायक एवं सरपंच द्वारा अनियमितता किये जाने संबंधी शिकायत की गई है.

कृपया उपरोक्त प्रकरण पर सात दिवस के भीतर नियमानुसार जांच कराकर की गई कार्यवाही का अपने अभिमत सहित इस कार्यालय को उपलब्ध कराते हुये वस्तुस्थिति से संबंधितों को अवगत कराने का कष्ट करें।

सचिव ने माना

उक्त सम्बन्ध में ग्राम पंचायत के सचिव सी विशाल ने बताया कि जे सी बी से मिट्टी कार्य कराया गया है परन्तु यह कार्य सरपंच के निर्देश पर करवाया गया।

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.