तेज रफ़्तार हाइवा ने दो भाइयों को कुचला , ग्रामीणों ने हाइवा फूंकी

 तेज रफ़्तार हाइवा ने बीती रात  मजदूरी कर घर लौट रहे दो सगे भाइयों को कुचल दिया | इस हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगा दी |

- Advertisement -

धमतरी । तेज रफ़्तार हाइवा ने बीती रात  मजदूरी कर घर लौट रहे दो सगे भाइयों को कुचल दिया | इस हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगा दी | घटना धमतरी जिले के बिरेझर थाना चौकी की है |

पुलिस  के मुताबिक, ग्राम चटोद निवासी श्रीकांत साहू  औरउसका छोटा भाई लक्ष्मण साहू   शुक्रवार की रात दोनों एक बाइक पर अपने घर लौट रहे थे| इस दौरान कोंडापार के पास तेज रफ़्तार हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया | इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई |

- Advertisement -

घटना की जानकारी मिलते ही आक्राशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और हाइवा को आग के हवाले कर दिया|

मौके पर पहुंची  पुलिस ने नाराज ग्रामीणों को समझा कर रास्ता खुलवाया ।  पुलिस  फरार चाक की तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.