बाइक चलाते मोबाईल पर बात करते युवक को बचाते नाले में

बाइक चलाते मोबाईल पर बात करना खुद के लिए जानलेवा तो हो सकता है दूसरों की भी जान जा सकती है | ऐसा ही कुछ आज धमतरी जिला मुख्यालय में देखने को मिला | दरअसल बाइक चलाते मोबाईल से बात करते युवक को बचाने के लिए ट्रैक्टर बेकाबू हो नाले में जा गिरा |

0 59
Wp Channel Join Now

धमतरी| बाइक चलाते मोबाईल पर बात करना खुद के लिए जानलेवा तो हो सकता है दूसरों की भी जान जा सकती है | ऐसा ही कुछ आज धमतरी जिला मुख्यालय में देखने को मिला | दरअसल बाइक चलाते मोबाईल से बात करते युवक को बचाने के लिए ट्रैक्टर बेकाबू हो नाले में जा गिरा |

मिली जानकारी के मुताबिक रेत से भरी ट्रैक्टर सीजी 05 एजी 6828   गोकुलपुर की ओर से मंडी जा रही थी।  चालक परमेश्वर ध्रुव ने बताया कि वह रेत खाली करने मंडी जा रहा था। इस दौरान सामने से एक व्यक्ति मोबाइल में बात करते हुए बाइक से आ रहा था जो पेट्रोल भरवाने के लिए अमर फ्यूल्स की ओर जा रहा था। जिसको बचाने के लिए  ट्रैक्टर को दूसरी ओर मोड़ना पड़ा | इससे ट्रैक्टर  बेकाबू होकर पेट्रोल पंप के पास नाले में जा गिरी। उसने  कूद कर जान बचाई । हादसे में  अन्य किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं  हुई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.