खल्लारी विधानसभा को मिलेगा सबसे ज्यादा 64 करोड़ का फसल बीमा : अंकित

महासमुन्द जिले में खरीफ फसल नुकसान का 602 करोड़ रुपये बीमा राशि प्राप्त हो रही है.इसमें सबसे अधिक 64 करोड़ रुपये खल्लारी विधान सभा के किसानों को मिलेगा.

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुन्द जिले में खरीफ फसल नुकसान का 602 करोड़ रुपये बीमा राशि प्राप्त हो रही है.इसमें सबसे अधिक 64 करोड़ रुपये खल्लारी विधान सभा के किसानों को मिलेगा. बीमा राशि मिलने से किसानों की खराब हुई फसल की क्षतिपूर्ति हो जाएगी.
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि किसानों को जागरूक करते रहना उनकी दिनचर्या में शामिल है, इसी क्रम में विगत कई वर्षों से फसल बीमा को लेकर उन्होंने किसानों को खूब जागरूक किया है और धीरे धीरे किसान अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होते जा रहे हैं . इसी फसल बीमा के लिये अंकित बागबाहरा द्वारा 2018 में 74 घंटों का आमरण अनशन किया था जिसका परिणाम था कि बागबाहरा विकासखंड के 227 किसानों को 69 लाख रुपये का फसल बीमा मिला था.

अंकित बागबाहरा ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी महासमुंद जिले में खरीफ 2022 के परिपेक्ष्य में 206 करोड़ रुपये का फसल बीमा प्राप्त हो रहा है,जिसमें सबसे ज्यादा 64 करोड़ रुपये का लाभ खल्लारी विधानसभा के किसानों को मिलेगा. इसी प्रकार सराईपाली तहसील को 61करोड़,बसना तहसील को 47 करोड़ रुपये, पिथौरा को 36 करोड़,महासमुंद को 11 करोड़ रूपये व बागबाहरा को 50 करोड़ रुपये मिलेंगे.

अंकित बागबाहरा ने बताया कि खल्लारी विधानसभा के बागबाहरा विकासखंड में इस बार 194 ग्रामों में 1 प्रतिशत से लेकर 88 प्रतिशत तक का फसलों को नुकसान हुआ है साथ ही 33 ग्रामों में कुछ भी नुकसान नही हुआ है. इसी प्रकार बागबाहरा विकासखंड के 30 पंचायत के 39 ग्राम सीसीई आपत्ति के चलते अटके है जिसकी लड़ाई लड़ कर किसानों को उसका लाभ दिलायेंगे.

बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम तिलाइदादार में सबसे ज्यादा नुकसान 88 प्रतिशत हुआ है जहां 60 लाख रुपये फसल बीमा के मिलेंगे इसी तरह ग्राम पंचायत डोकरपाली को सबसे ज्यादा 1 करोड़ 74 लाख रुपये का फसल बीमा प्राप्त होगा जहां फसलों को 75 प्रतिशत का नुकसान हुआ है.

- Advertisement -

इसी प्रकार डोंगरगांव पंचायत को दोनों गाँव चारभाटा व डोंगरगांव मिला के सबसे ज्यादा एक करोड़ 78 लाख की बीमा राशि मिलने वाली है. सबसे कम नुकसान 1 प्रतिशत वाले ग्राम कुलिया, सुअरमार, टोंगोपानी कला है. इसी प्रकार बागबाहरा के दो पंचायतों के दो ग्रामों में फसल बीमा क्लेम अंडर प्रोसेस है. कुल मिला के बागबाहरा विकासखंड के कुल 79562 रकबे में किसान भाइयों को 50 करोड़ से ज्यादा की राशि फसल बीमा 2022 के तहत मिल रही है

 पिथौरा के मात्र छह ग्राम नुकसान विहीन 

उक्त सम्बन्द्ग में अंकित ने बताया इसी प्रकार खल्लारी विधानसभा में आने पिथौरा विकासखंड के 60 ग्रामों के 25361 रकबे को करीब 12 करोड़ 75 लाख रुपये फसल बीमा की राशि मिल रही है जिसमें मात्र 6 ग्राम ऐसे हैं जहां शून्य प्रतिशत नुकसान है और सबसे ज्यादा 79 प्रतिशत नुकसान वाले सोहागपुर को एक करोड़ 54 लाख रुपये मिल रहा है. सबसे कम खेडिगांव को 3 प्रतिशत नुकसान के साथ मात्र 84 हजार रुपये मिल रहे है. खल्लारी विधानसभा के तीसरे हिस्से महासमुंद विकाखण्ड के 5 ग्रामों के 1384 रकबों को लगभग 47 लाख रुपये की फसल बीमा की राशि मिलेगी. इस प्रकार तीनों विकाखण्ड मिला के लगभग 64 करोड़ रुपये फसल बीमा से प्राप्त होंगे.

अंकित ने किसान साथियों से निवेदन किया है कि यदि फसल बीमा को लेकर उनके मन मे किसी भी प्रकार की जिज्ञासा या सवाल है तो उनसे उनके नम्बर 9926644470 या 9406044470 में बात कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है वो किसानों के हित मे सदैव उनकी समस्याओं को दूर करने तत्पर है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.