बजट में खल्लारी विधानसभा को कई सौगात,द्वारिकाधीश ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ के बजट में खल्लारी विधानसभा को कई  बड़ी सौगाते दीं हैं | इनमें बागबाहरा में   व्यवहार न्यायालय की स्थापना, नवीन अनुविभाग कार्यालय की स्थापना, महाविद्यालय तेंदूकोना भवन तथा बागबाहरा शासकीय कॉलेज में स्नातक तथा स्नातकोत्तर के लिए विभिन्न विषयों के लिए पदों की स्वीकृति,   कसेकेरा  हाईस्कूल के लिये भवन निर्माण, मोहगांव के पू. मा. शाला का हाईस्कूल उन्नयन ,  विभिन्न नहर नालियों में सुधार,   सड़कों, विश्राम गृह भवन  आदि शामिल हैं। संसदीय सचिव  खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

0 159

- Advertisement -

बागबाहरा। छत्तीसगढ़ के बजट में खल्लारी विधानसभा को कई  बड़ी सौगाते दीं हैं | इनमें बागबाहरा में   व्यवहार न्यायालय की स्थापना, नवीन अनुविभाग कार्यालय की स्थापना, महाविद्यालय तेंदूकोना भवन तथा बागबाहरा शासकीय कॉलेज में स्नातक तथा स्नातकोत्तर के लिए विभिन्न विषयों के लिए पदों की स्वीकृति,   कसेकेरा  हाईस्कूल के लिये भवन निर्माण, मोहगांव के पू. मा. शाला का हाईस्कूल उन्नयन ,  विभिन्न नहर नालियों में सुधार,   सड़कों, विश्राम गृह भवन  आदि शामिल हैं। संसदीय सचिव  खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

उपरोक्त स्वीकृत  कार्यों के लिए संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव सतत प्रयासरत रहे और उनकी मेहनत रंग लाई |

व्यवहार न्यायालय : बागबाहरा   में  लगभग 110 पंचायत   आते हैं | ग्रामीणों को न्यायालय संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए महासमुंद का रुख करना पड़ता था उनकी वह समस्या भी अब समाप्त हो गई |  व्यवहार न्यायालय के लिए आवश्यक विभिन्न पदों की स्वीकृति मिली जिसमें बागबाहरा में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 के न्यायालय की स्थापना के साथ-साथ- सिविल न्यायाधीश वर्ग-2 स्टेनोग्राफर-3 प्रस्तुतकार, निष्पादन लिपिक, साक्ष्य लेखक आदेशिका लेखक एवं भृत्य का पद सृजित किया गया जिसके लिए लगभग 26.10 लाख व्यय संभावित है।

स्कूल शिक्षा: स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहगांव, ब्लॉक बागबाहरा का हाईस्कूल में उन्नयन, भवन विहीन शासकीय हाईस्कूल कसेकेरा, ब्लॉक बागबाहरा जिला महासमुंद के भवन निर्माण हेतु 75.23 लाख बजट शामिल किया गया।

- Advertisement -

उच्च  शिक्षा:   तेंदू कोना कॉलेज की मांग पर संसदीय सचिव श्री यादव के प्रयासों से बजट के दौरान मुहर लग गई और तेंदू कोना में शासकीय महाविद्यालय हेतु नवीन भवन स्वीकृत किया गया। साथ ही बागबाहरा स्थित शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद में स्नात्तकोत्तर विषय / संकाय प्रारम करने हेतु 4 पदों की प्राप्त हुई है तथा स्नातक स्तर पर नवीन विषय / संकाय प्रारंभ करने हेतु 2 पदों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

पक्की सड़कें:  विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से मुख्य मार्ग तक तथा उप मुख्य मार्ग तक जोड़ने वाली सड़कों का आधुनिक पुल पुलिया के साथ निर्माण होगा । जिनमें कमरौद – चिरौदा मार्ग लं. 3 किमी पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य लागत 300 लाख, बनियातोरा – परसुली मार्ग 3 किमी पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य लागत 300 लाख, गड़बेड़ा सिंधुपाली परसपाली मार्ग लं. 4 किमी लागत 400 लाख, खोपली सोनापट्टी मार्ग लं. 2 – किमी लागत 300 लाख, ग्राम आमाकोनी चोरभट्ठी मार्ग में पुल-पुलिया निर्माण कार्य लागत राशि 200 लाख, कोमाखान छुरा मार्ग ग्राम चकचकी से महादेवा मार्ग लं. 3.50 किमी लगात 300 लाख, बागबाहरा में नवीन विश्राम गृह का निर्माण हेतु लागत 200 लाख रुपए की स्वीकृति बजट में की गई है।

नवीन अनुभाग कार्यालय : नवीन अनुविभाग कार्यालय की स्थापना बागबाहरा जिला महासमुंद के लिये पदों के सेटअप का प्रावधान किया गया है|

किसानों  को : सिंचाई के लिए   बकमा – व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य अनु. लागत 918 लाख, तिलाईदादर व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य अनु. लागत 1041 लाख, धनोरा व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य अनु. लागत 955 लाख, ठाकुरदिया जलाशय के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार, नहर लाइनिंग तथा पक्के कार्य का सुधार कार्य लागत 500 लागत, जलाशय के शीर्ष कार्य को जीर्णोद्धार, नहर लाइनिंग तथा पक्के कार्य का सुधार कार्य लागत 300 लाख, पाली जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों का रिमॉडलिंग एवं लाइनिंग तथा पक्के कार्यों का सुधार मरम्मत कार्य,लागत 150 लाख, कोटरीपानी जलाशय क्र. 1 के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों का रिमाडलिंग एवं लाइनिंग तथा पक्के कार्यों का सुधार मरम्मत कार्य अनु. लागत 300 लाख, सोनासिल्ली जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों का रिमॉडलिंग एवं लाइनिंग तथा पक्के कार्यों का सुधार मरम्मत कार्य अनु. लागत 150 लाख रुपए से होना स्वीकृत किया गया।

संसदीय सचिव  ने  जताया आभार

संसदीय सचिव एवं खलारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है | संसदीय सचिव श्री यादव ने कहा  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल   खल्लारी  की समस्याओं से आए दिन वाकिफ होते रहे हैं |  खल्लारी   की जनता ने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए मुझे भारी बहुमत से विजयी बनाकर अपना नेतृत्व सौंपा था|

उन्होंने इस वर्ष के बजट में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मानव खजाना ही खोल दिया और शिक्षा, कृषि, सिंचाई, सड़क, न्यायालय इत्यादि विकास कार्यों के लिए आवश्यक वित्त स्वीकृत करते हुए जनता के द्वारा दिए गए जनादेश का मान रखा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.