नवनिर्वाचित पार्षद शीत गुप्ता ने ली शपथ, संपत को दिया जीत का श्रेय

महासमुंद जिले के नगर पंचायत बसना में हुए उपचुनाव में नीलांचल समर्थित प्रत्याशी शीत गुप्ता को आज गुरुवार को एसडीएम ने शपथ दिलाई।

0 229

- Advertisement -

बसना। महासमुंद जिले के नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 09 पंडित दीन दयाल उपाध्याय वार्ड में हुए उपचुनाव में नीलांचल समर्थित प्रत्याशी शीत गुप्ता ने ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करने के बाद गुरुवार को एसडीएम ने  शपथ दिलाई।

गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2021 को हुए उपचुनाव में कुल 376 में से 312 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें नीलांचल समर्थित प्रत्याशी शीत गुप्ता को 205 मत कांग्रेस की याशमीन बेगम को 61 तथा भाजपा प्रत्याशी गजानंद साव को मात्र 42 मत मिले थे। बता दें कि वार्ड क्रमांक 9 कि यह सीट कांग्रेस पार्षद अशफाक खैरानी के निधन में रिक्त हुई, जिस पर उपचुनाव हुआ।

शपथ के बाद श्री गुप्ता ने कहा वार्ड के साथ-साथ नगर के विकास तथा मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी।

शपथ लेते समय नवनिर्वाचित पार्षद ने अपने जीत का पूरा श्रेय नीलांचल के संस्थापक श्री संपत अग्रवाल को दिया। नीलांचल संस्थापक श्री अग्रवाल ने कहा कि हम चुनाव नहीं जनता का दिल जीते है। सभी को भाईचारा के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करना है। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू ने कहा नवनिर्वाचित पार्षद के रूप में हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला साथी मिला है।

- Advertisement -

जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा ने नवनिर्वाचित पार्षद शीत गुप्ता को बधाई देते हुए कहा नगर पंचायत को शिक्षित, सक्रिय और जागरूक पार्षद मिला है। पद में न रहते हुए भी अनेक कार्यों में सहयोग नगर पंचायत को मिलता रहा है।

शपथ के बाद श्री गुप्ता ने कहा वार्ड के साथ-साथ नगर के विकास   तथा मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी।

उक्त शपथ ग्रहण समारोह में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल, गजेंद्र साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत बसना, सुमित अग्रवाल उपाध्यक्ष, नगर पंचायत बसना, गोपाल प्रसाद गुप्ता, डेनियल पिटर, सोनू सोनवानी, शहनाज़ अनिस धनानी, मुमताज आविद खान, महेंद्र सिंह अरोरा, विनीता पवन अग्रवाल, अमरिन इरफान गिनानी, वरिष्ठ पत्रकार सेवकदास दीवान, इलियास भाई, अनवर, इमरान मेमन, जीवन दास, अभय धृतलहरे, नरेंद्र श्रीवास्तव, विवेक दास, सीएमओ अशोक कुमार सलामे, इंजीनियर भीष्म प्रधान, सफाई दरोगा वीरेन्द्र बघेल समेत नप के कर्मचारी उपस्थित थे।

नीलांचल के पदाधिकारियों ने दी बधाई

बसना विधानसभा स्तर के क्षेत्र के समस्त 18 सेक्टर प्रभारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर शीत गुप्ता का भव्य स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, संतोष मांझी सेक्टर प्रभारी सल्डीह, उत्तर पटेल सेक्टर प्रभारी पिरदा, हरजिंदर सिंह संयोजक गढ़फुलझर, आकाश सिन्हा सह प्रभारी बसना, चमरा स्वर्णकार सेक्टर प्रभारी सिंघनपुर, सतीश प्रधान सेक्टर प्रभारी किशनपुर, प्रमोद प्रधान सेक्टर प्रभारी परसवानी, कन्हैया प्रधान सेक्टर प्रभारी सुखीपाली, बेदराम कोसरिया सेक्टर प्रभारी लाखागढ़, मोहित पटेल सह प्रभारी धानापाली, बृजेन्द्र प्रधान सह प्रभारी सल्डीह, अजय प्रधान सह प्रभारी पथरला, बंसूला प्रभारी रविलाल चौहान, प्रताप साव एवं गढ़फुलझर के बंटी सिंह, मलकीत सिंह समेत नगरवासियों व शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.