केसरीपुर क्रिकेट समापन में पहुंचे नीलांचल संस्थापक सम्पत अग्रवाल

केसरीनंदन क्रिकेट कल्ब केसरीपुर द्वारा पांच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना के पूर्व अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ।

0 104

- Advertisement -

बसना। केसरीनंदन क्रिकेट कल्ब केसरीपुर द्वारा पांच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना के पूर्व अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ।

केसरीपुर ग्राम के प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। श्री अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। साथ ही आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक लापरवाही से आज के युवा खिलाड़ियों को खेल मैदान के अभाव में खेत पर प्रतियोगिता करना पड़ रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रत्येक पंचायतो में खेल मैदान हो और क्षेत्र में जगह-जगह मिनि स्टेडियम का निर्माण हो उसकी मांग करने की बात कही।

- Advertisement -

वहीं सपोस की टीम पर श्री अग्रवाल ने ईनाम भी रखा और आखिरकार फाइनल मैच में सपोस ने जीता लिया। उप विजेता आकाशखार को भी शुभकामनाएं देते हुए उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर संतोष मांझी सेक्टर प्रभारी सल्डीह, सुमीत अग्रवाल उपाध्यक्ष नगर पंचायत बसना, नवनिर्वाचित पार्षद शीत गुप्ता, सोसायटी समिति गढ़फुलझर के अध्यक्ष शिव किशोर साहू, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के संभागीय अध्यक्ष एवं बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, सुमीत अग्रवाल, ग्राम के सरपंच मुकुंद पटेल, सेवानिवृत्त शिक्षक पुर्णाचंद बुढ़ेक, पूर्व सरपंच मोहन लाल पटेल, सेवानिवृत्त एस.डी.ओ. चंद्रमणि पटेल, परमानंद नायक, शत्रुघन पटेल, राम कुमार पटेल, हेम प्रकाश नर्मदा , निर्मल कश्यप, प्रमोद कुमार चौहान, टेकेंद्र कुमार भोई, राजू पटेल, मनोहर मांझी, उमाशंकर भोई, मुकेश पटेल, देवेंद्र बूढ़ेक, चंद्रमणि पटेल उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.