खेल-खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने नीलांचल संकल्पित : सम्पत

क्रिकेट क्लब सांकरा के तत्वधान में पांच दिवसीय आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

0 93

- Advertisement -

बसना। क्रिकेट क्लब सांकरा के तत्वधान में पांच दिवसीय आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। आयोजकों ने गाजे-बाजे के साथ पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया गया।

समापन समारोह में श्री अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए खिलाडियों को खेल भावना से खेलने की बात कहते हुए नीलांचल के उपलब्धि एवं कार्यों को बताया एवं अपने उद्बोधन में कहा की नीलांचल खिलाड़ियों के प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने खिलाड़ियों को ड्यूज बॉल से खेलकर कैरियर तलाश करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही।

  • सांकरा में गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत
  • प्रतियोगिता में विजेता टीम हरदी व उप विजेता जगदीशपुर की टीम

- Advertisement -

वहीं प्रतियोगिता के दौरान फाइलन मैच में हरदी के खिलाड़ियों ने 8 ओवर में 122 रन का लक्ष्य रखा था जिसमें जगदीशपुर की टीम ने पूरी ओवर में 99 रन ही बना पाए। विजेता टीम हरदी व उप विजेता जगदीशपुर को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

उक्त कार्यक्रम में नरेन्द्र बोरे प्रदेश प्रवक्ता सतनामी समाज, लखन कुर्रे प्रदेश महासचिव सतनामी समाज, सोनू छाबड़ा सेक्टर प्रभारी सांकरा, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कामेश बंजारा सेक्टर प्रभारी बसना, हरजिंदर सिंह गढ़फुलझर, किरण पटेल भगतदेवरी, राजेस साव सरपंच ग्राम पंचायत कंचनपुर, कमल साहू सहप्रभारी परसवानी, कमलेश डड़सेना सांकरा, आकाश सिन्हा बसना, दिनेश पटेल ग्राम प्रभारी देवसराल, विजय मोहन बारिक पेंशन प्रभारी, छत्तर यादव, तारेश दास, जगन्नाथ ध्रुव, जय राणा, अमन सोनी, लखन नेताम, राहुल प्रधान यशवन्त प्रधान, विश्वजीत प्रधान, जगदीशपुर कप्तान मंजीत कनहरे, हरदी कप्तान लोकेश चक्रधारी व अंपायर खिरोद यादव, तारेश दास, मंच संचालन नीलमणी प्रधान जोन प्रभारी बड़े लोरम व टीकाराम दास समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.