पिथौरा कसडोल मार्ग बन्द, गिरौदपुरी मेला में अवरोध

पिथौरा कसडोल मार्ग में देवगढ़ घाट के ऊपर एक धान भरी ट्रक के पलट जाने से आज दूसरे दिन भी कसडोल मार्ग बाधित है.

0 302
Wp Channel Join Now

पिथौरा| पिथौरा कसडोल मार्ग में देवगढ़ घाट के ऊपर एक धान भरी ट्रक के पलट जाने से आज दूसरे दिन भी कसडोल मार्ग बाधित है. ज्ञात हो कि कल बाबा घासीदास जयन्ती के अवसर पर गिरौदपुरी जाने वालों को देवगढ़ घाट से पुनः वापस आकर अन्य मार्ग से गिरौदपुरी जाना पड़ रहा है.

वन परिक्षेत्र कोठारी एवम पुलिस चौकी बया अंतर्गत देवगढ़ घाट में कल शनिवार को एक धान से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. दोपहर एक बजे के आसपास ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल 17 ट्रक सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र बया से धान लोड कर जांजगीर की ओर जा रही थी. इसी बीच देवगढ़ घाट में सकरे रास्ते एवम अंधे मोड़ में ट्रक अनियंत्रित होकर बीच रास्ते मे ही पलट गयी. कसडोल मार्ग के बीचो-बीच ट्रक के पलट जाने से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. जिससे इस मार्ग में आना जाना करने वालो के लिए रास्ता पूरी तरह बन्द हो गया.

 अफसर मेजबानी में, गिरौदपुरी जाने वाले परेशान
उक्त घटना के घटित हुए 24 घण्टे से अधिक का समय हो गया है. परन्तु इस मार्ग पर यातायात बहाल करने अब तक कोई प्रयास नही होना आश्चर्यजनक है. सूत्रों के अनुसार वन विभाग इन सब चिंताओं से बेखबर आने वरिष्ठ अफसरों की सेवा में लगा है. वही पुलिस भी अपनी जिम्मेदारी से दूर है लिहाजा इसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.