प्रीतम ज्वैलर्स पिथौरा के संचालक प्रीतम सिंह खनूजा का निधन
पिथौरा नगर के प्रीतम ज्वैलर्स के संचालक प्रीतम सिंह खनूजा का आज शनिवार को 80 वर्ष की उम्र में रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया.
पिथौरा| पिथौरा नगर के प्रीतम ज्वैलर्स के संचालक प्रीतम सिंह खनूजा का आज शनिवार को 80 वर्ष की उम्र में रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया.
स्व’ प्रीतम सिंह खनूजा, वरिष्ठ पत्रकार रजिंदर सिंह खनूजा एवम पूर्व पार्षद सुरजीत सिंह जित्ती के अग्रज एवम टीवी सेटर संचालक परमजीत खनूजा, बलजीत सिंह एवम डिम्पल खनूजा के पिता थे. अंतिम संस्कार रविवार सुबह साढ़े 9 बजे मुक्तिधाम पिथौरा में किया जाएगा.