नकली सोना बेचने वाले गिरोह का फरार आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की पुलिस ने नकली सोना बेचने वाले गिरोह के  फरार आरोपी केशव पटेल को गिरफ्तार किया. थाना सांकरा के कंचनपुर निवासी इस आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

0 178

- Advertisement -

महासमुंद| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की पुलिस ने नकली सोना बेचने वाले गिरोह के  फरार आरोपी केशव पटेल को गिरफ्तार किया. थाना सांकरा के कंचनपुर निवासी इस आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक  प्रार्थी रामकुमार साहू   निवासी ग्राम टाटा बिलासपुर थाना सरसिंवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके के पहचान के  व्यक्ति नंदू ऊर्फ नंदकिशोर सारथी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ ने अपने साथियो के साथ मिलकर ईंटा भठ्ठा मे कोयले के साथ मिले लगभग 01 किलो सोना को सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी की.

- Advertisement -

रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. विवेचना दौरान आरोपीगण   नंदू उर्फ नंदकिशोर सारथी  धर्मेन्द्र प्रधान, गोपाल सोना, राकेश सोना ,चंद्रसाय सहिस , मनीराम सारथी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

मामले में घटना दिनांक से फरार आरोपी केशव पटेल का पता तलाश कर पकडा गया जिसके कब्जे से तीन नग पीले रंग का धातु का तुकडा (नकली सोना) एवं 17,000 रूपये नगदी रकम, ड्रील मशीन एवं सोने की पत्ती  बरामद कर   26.04.2023 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.