आरएसएस को सिर्फ बीजेपी की चिंता: दिनेश नामदेव

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश नामदेव ने आर एस एस द्वारा भाजपा सत्ता में कैसे आये इसका चिंतन कर के ही प्रदेश से लौट गई. इन्हें प्रदेश के किसानों की समस्याओं की याद नही आई.

0 128

- Advertisement -

पिथौरा| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश नामदेव ने आरएसएस द्वारा भाजपा सत्ता में कैसे आये इसका चिंतन कर के ही प्रदेश से लौट गई. इन्हें प्रदेश के किसानों की समस्याओं की याद नही आई. प्रदेश  के किसानों का धान खरीदी की मात्रा कम करने एवम प्रदेश  के विकास हेतु छत्तीसगढ़ के हिस्से का जी एस टी केंद्र सरकार द्वारा रोके जाने की चर्चा तक नही की.
दिनेश नामदेव ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहे और इन दिनों में सिर्फ छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने पर ही मंथन हुआ पूरे शिविर में छत्तीसगढ़ के किसानों की समस्या पर कोई चिंतन नही हुआ और न ही छत्तीसगढ़ के अन्नदाता का धान जो केन्द्र की मोदी सरकार ने धान लेने में कटौती की है और छत्तीसगढ़ के प्रति सौतेला व्यवहार किया जाने की चर्चा ही हुई.

छत्तीसगढ़ के हिस्से का जी एस टी का राजस्व अभी तक नही मिला है जिसके कारण छत्तीसगढ़ के भाई बहन की लिए बनने वाली नई कल्याण कारी योजना में देरी हो रही है. और न ही गऊ माता को दुर्घटनाओं से कैसे रोके, गौ धन को सुरक्षित और संरक्षित कैसे रखे इस पर कोई चिंतन ही किया गया, उनका उद्देश्य सिर्फ भूपेश बघेल की छत्तीसगढिया अस्मिता की रक्षा करने वाली सरकार को हटाकर बीजेपी की सरकार बनाने में ज्यादा चिंतन किया,जबकि ओर कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में , गोधन न्याय योजना, गोमूत्र खरीदी, रोका छेका, और गौठान के माध्यम से गोधन को सुरक्षित रखते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में लगे हैं.

- Advertisement -

वैसे भी भारत गांवो का देश है जब तक ग्रामीण अर्थव्यवस्था स्थनीय स्तर पर सपन्न नही होगी छत्तीसगढ़ और भारत दोनों मजबूत नही होंगे छत्तीसगढ़ सरकार की 70 प्रतशित योजना ग्रामीण , किसान , मजदूरों से जुड़ी हुई हैं , इस बात का प्रमाण यह है कि हमारे गोधन, गोमूत्र, योजना की तारीफ बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री कर रहे है और अन्य बीजेपी शासित राज्य इस योजना को अपने राज्य में लागू कर रहे है.

15 साल से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार रही परन्तु उन्होंने कभी भी इस तरह की योजना नही बनाई की गौ माता की सेवा के साथ साथ उन्हें पालने और उन्हें देखभाल करने वाले लोगो को आर्थिक लाभ पहुचे ऐसी योजना सिर्फ वो बना सकते हैं जो गौ माता के लिए सच्ची भावना के साथ साथ उसे अमल भी कराए जो आज हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना की भी घोषणा की गई हैं जो बहुत जल्द लागू हो जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.