सिद्धि शर्मा ने बढ़ाया परिवार और शहर का मान
कोरबा जिलान्तर्गत सिटी कोतवाली कोरबा के प्रभारी टीआई विवेक शर्मा की पुत्री सिद्धि शर्मा ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में स्थान अर्जित किया है
कोरबा। कोरबा जिलान्तर्गत सिटी कोतवाली कोरबा के प्रभारी टीआई विवेक शर्मा की पुत्री सिद्धि शर्मा ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में स्थान अर्जित किया है।
डीपीएस एनटीपीसी की छात्रा सिद्धि प्रारंभ से ही मेधावी रही है। 10वीं की परीक्षा में भी उन्होंने 96 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होकर परिवार और नगर का गौरव बढ़ाया था।
सिद्धि ने अपनी पूरी पढ़ाई कोरोना संक्रमण काल के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी घर पर ही जारी रखी और मां श्रद्धा शर्मा के मार्ग दर्शन में बिना किसी ट्यूशन के ही यह उपलब्धि हासिल की है।
इस सफलता पर परिजनों सहित शुभचिंतकों और पुलिस अधिकारियों व स्टाफ शहर वासियो ने सिद्धि के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।