भुवनेश्वर से रायपुर आते तेज रफ्तार डॉल्फिन बस पलटी ,कई जख्मी: वीडियो

आज अलसुबह भुवनेश्वर (ओडिशा ) से रायपुर  (छत्तीसगढ़)  जा रही तेज रफ्तार डॉल्फिन बस अनियंत्रित होकर बसना सिंघनपुर के पास पलट गई.बस में सवार 45 यात्रियों में अनेक यात्री घायल हुए है परन्तु 2 यात्री गम्भीर बताए जा रहे है.

0 926
Wp Channel Join Now

पिथौरा| आज अलसुबह भुवनेश्वर (ओडिशा ) से रायपुर  (छत्तीसगढ़)  जा रही तेज रफ्तार डॉल्फिन बस अनियंत्रित होकर बसना सिंघनपुर के पास पलट गई.बस में सवार 45 यात्रियों में अनेक यात्री घायल हुए है परन्तु 2 यात्री गम्भीर बताए जा रहे है.

मिली जानकारी के अनुसार बसना थानांतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग 53 पर ग्राम बोहारपार के पास हुए यात्री बस हादसे में 5 यात्रियों  के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को बसना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है.

इस बस में 45 यात्री सवार थे.गंभीर रूप से दोनों यात्रियों को जिला अस्पताल महासमुन्द भेज दिया गया है.

घटना आज अलसुबह हुई. घटना की सूचना मिलते ही बसना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुच कर ग्रामीणों की सहायता से सभी फंसे यात्रियों को दुर्घटना ग्रस्त बस से बाहर निकाला.

बताया जाता है कि बस कुछ लेट हो गयी थी.टाइम मैनेज के चक्कर मे बस अत्यधिक रफ्तार में थी जिससे अनियंत्रित हो कर बस सड़क पर ही पलट गई. यात्रियों को निकालने के बाद बस को  किनारे कर यातायात बहाल किया गया.

समाचार लिखे जाने तक  घायलों की विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

deshdigital के लिये रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.