गढ़फुलझर गुरुद्वारा में श्री अखंड पाठ की समाप्ति 28 अगस्त

बसना विकासखण्ड के तहत गढ़फुलझर स्थित गुरुद्वारा के जीर्णोद्धार के बाद इसके शुभारम्भ हेतु रखे गए श्री अखंड पाठ की समाप्ति 28 अगस्त को होगी.

0 190
Wp Channel Join Now

पिथौरा| बसना विकासखण्ड के तहत गढ़फुलझर स्थित गुरुद्वारा के जीर्णोद्धार के बाद इसके शुभारम्भ हेतु रखे गए श्री अखंड पाठ की समाप्ति 28 अगस्त को होगी. इस दिन गढ़फुलझर गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है. कीर्तन के बाद गुरु का लंगर भी होगा.
गढ़फुलझर गुरुद्वारा के प्रधान हरजिंदर सिंह हरजु ने बताया कि यहां गुरु नानक देव जी महाराज श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी दा प्रकाश होना है. इसके तहत 26-08-2022 शुक्रवार को श्री अखण्ड पाठ साहिब जी आरम्भता सुबह 09:00 बजे 28-08-2022 रविवार श्री अखण्ड पाठ साहिब जी सम्पूर्णता सुबह 09:00 बजे।इसके बाद सबद किर्तन दरबार होगा.

10-00 बजे से 11:00 बजे तक सबद किर्तन का विशेष कार्यक्रम हमचाकर गोविंद के दुर्ग वालो का कार्यक्रम होगा. अंत मे 11:00 से 12:00 बजे तक दीवान दी समाप्ति होगी.

सुबह से दिन भर चाय नास्ते की सेवा और दोपहर 12 बजे के बाद शाम तक गुरु के लंगर की लगातार सेवा होगी.

कार्यक्रम में सराईपाली, बसना,पिथौरा, बागबाहरा एवम महासमुन्द सहित पूरे प्रदेश की संगत को आमंत्रित किया गया है. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने रायपुर शिक्ख समाज के रिंकू ओबेरॉय गढ़फुलझर पहुच कर स्थानीय संगत के साथ तैयारियों में जुटे है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.