विवाद के बाद पति ने पत्नी की आँख निकाल हंसुए से काटा और चूल्हे में फेंका
छत्तीसगढ़ के सरगुजा के उदयपुर में पाशविक क्रूरता सामने आई है. आरोपी पति ने झगड़े के बाद पत्नी की एक आँखे ऊँगली से निकाल हंसुए से काटा और जलते आग में फेंक दिया. महिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
उदयपुर| छत्तीसगढ़ के सरगुजा के उदयपुर में पाशविक क्रूरता सामने आई है. आरोपी पति ने झगड़े के बाद पत्नी की एक आँखे ऊँगली से निकाल हंसुए से काटा और जलते आग में फेंक दिया. महिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. फरार आरोपी की तलाश जारी है.
मिली प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक घटना 14 अगस्त की है. आरोपी केशगंवा निवासी देवप्रसाद गोंड 34 वर्ष के किसी बात को लेकर मानमती उम्र 29 से विवाद हुआ.
विवाद के बीच आरोपी ने महिला के आंख में उंगली डालकर उसका आंख निकाल दिया और फिर भी आंख बाहर नहीं आया तो हसुआ से पुतली को निकाल कर काट दिया फिर उसे जलते हुए आग में डाल कर जला दिया. जख्मी महिला का अंबिकापुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस आरोपी का पता लगा रही है.
उदयपुर एस आई धीरेन्द्र दुबे ने deshdigital को बताया कि आरोपी महिला का पति है. महिला ने हंसिया से आँख निकालने की बात कही है. मामला दर्ज क्र लिया गया है. घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश जारी है.
deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत