वृद्ध को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

महासमुंद जिले के बसना वन परिक्षेत्र अंतर्गत बड़े साजापाली बिट के ग्राम खुरदरहा के एक खेत में जाल से मछली निकलते एक वृद्ध को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला.

0 470

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले के बसना वन परिक्षेत्र अंतर्गत बड़े साजापाली बिट के ग्राम खुरदरहा के एक खेत में जाल से मछली निकलते एक वृद्ध को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला. हाथी के हमले से मृतक के दो साथी बाल बाल बचे. बहरहाल बसना वन विभाग द्वारा मृतक परिवार को 25 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता तत्काल दी गयी है.
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में जंगली हाथियों की चहल कदमी लगातार जारी है. कल गुरुवार की रात कोई 8 बजे बसना वन परिक्षेत्र के ग्राम खुरदरहा के तीन ग्रामीण मृतक रामलाल , गुरुवारु एवम हलेश राम अपने खेत के मेड में लगाये मछली पकड़ने जाल में फंसी मछलियों को निकालने गए थे.

तभी हाथियों का एक झुंड वहां से गुजर रहा था, जिसे देख कर तीनो ग्रामीण गांव की ओर भागने लगे. परन्तु मृतक रामलाल पिता बलिराम जांगड़े (62) वृद्ध होने के कारण भाग नही पाया और वह हाथी की पकड़ में आ गया. हाथी ने वृद्ध रामलाल को वही सूंड से उठाकर पटक दिया. हाथी के इस हमले से रामलाल के शरीर की अधिकांश हड्डियां टूट गयी और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

घटना को प्रत्यक्ष देख रहे मृतक के साथी गुरूवारू एवम हुलास ने घटना की पूरी जानकारी हड़बड़ाते हुए ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना के तत्काल बाद बसना के वन परिक्षेत्र अधिकारी एस आर निराला दल बल के साथ घटना स्थल पहुच कर हाथियों को ग्राम से दूर खदेड़ कर मृतक के शव को पंचनामा कर उसे पोस्टमोर्टम के लिए चीरघर पहुचाया गया.

- Advertisement -

तात्कालिक सहायता 25 हजार दी गई 
बसना वन परिक्षेत्र अधिकारी एस आर निराला ने इस प्रतिनिधि को बताया कि फिलहाल मृतक परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपये दिए गए है. इसके अलावा मुआवजा प्रकरण भी बनाया जा रहा है. घटना के पहले से और वर्तमान में भी हाथियों के लोकेशन की प्रतिदिन जानकारी ग्रामो में मुनादी के माध्यम से दे कर रात्रि में जंगल की ओर नही जाने की अपील की जा रही है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.