बोरवेल में बिजली कनेक्शन बदलते करंट से आदिवासी किसान की मौत

महासमुंद जिले के बसना ब्लाक के ग्राम  खुरसीपहार में एक आदिवासी किसान की अपने बोरवेल में बिजली कनेक्शन बदलते करंट से मौत हो गई |पुलिस जाँच में जुटी हुई है |

0 158
Wp Channel Join Now

बसना | महासमुंद जिले के बसना ब्लाक के ग्राम  खुरसीपहार में एक आदिवासी किसान की अपने बोरवेल में बिजली कनेक्शन बदलते करंट से मौत हो गई |पुलिस जाँच में जुटी हुई है |

मिली जम्कारी के मुताबिक महासमुंद जिले के बसना ब्लाक के ग्राम  खुरसीपहार निवासी आदिवासी किसान प्रकाश सिंग पिता जयलालसिग कल देर शाम अपने  खेत में  के बोरवेल के कनेक्शन को बदल रहा था|

कनेक्शन में दो फेस लगा हुआ था और तीसरा फेस लगते समय कनेक्शन लाइन फिसल कर उस  पर जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया|

मृतक के परिवार वालों ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी प्रकाश सिंग को तुरंत अस्पताल लाया जा रहा था कि  रास्ते में  उसने दम तोड़ दिया |

बहरहाल  बसना एस. आई जितेंद्र विजयवार मामले की जाँच  में जुटे हैं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.