पौंसरा के पास बेकाबू कार खेत में गिरी,सवार दो की मौत

बसना थाना क्षेत्र में फोरलेन नेशनल हाइवे क्रमांक 53 पर ग्राम पौंसरा के पास एक कार के पलटने से दो व्यक्ति की मौत हो गई।

0 138
Wp Channel Join Now

पिथौरा| बसना थाना क्षेत्र में फोरलेन नेशनल हाइवे क्रमांक 53 पर ग्राम पौंसरा के पास एक कार के पलटने से दो व्यक्ति की मौत हो गई। कार क्रमांक GJ 03 JR 4260 में दो लोग सवार थे । इस दौरान हादसे में कार अनियंत्रित होकर पलटी मारते हुए रोड से उतर गई और करीब 100 मीटर की दूरी पर खेत मे जा गिरी।
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शवो को बाहर निकल कर एम्बुलेंस में भेजा गया परन्तु दोनों सवारों की मौत की पुष्टि के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, एक की मौत 

वही एक अन्य घटना में पिथौरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग मे मेमरा बगदाई मंदिर के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगो को रौंदा एक युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक महिला एवं गंभीर रूप से घायल पति राकेश बरिहा निवासी बरडीपा सांकरा बताए जा रहे है।

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.