“आरटीओ हमारा क्या बिगाड़ सकता है आप मंत्री से भी शिकायत करके देख लो”

“आरटीओ हमारा क्या बिगाड़ सकता है आप परिवहन मंत्री से भी शिकायत कर के देख लो. इतने दिनों से बस चला रहे हैं. आप खुद सोचो बगैर सेटिंग के चल सकती है क्या?” ये शब्द थे एक बस कंडक्टर के. यह बस सरायपाली से रायपुर के लिए निकली थी.

0 624

- Advertisement -

विशेष रिपोर्ट : रजिंदर खनूजा

पिथौरा|  “आरटीओ हमारा क्या बिगाड़ सकता है आप परिवहन मंत्री से भी शिकायत कर के देख लो. इतने दिनों से बस चला रहे हैं. आप खुद सोचो बगैर सेटिंग के चल सकती है क्या?” ये शब्द थे एक बस कंडक्टर के. यह बस सरायपाली से रायपुर के लिए निकली थी.

रायपुर से सराईपाली मार्ग पर चलने वाली निजी बसों में यात्रियों से मनमाना किराया वसूल करना अब भी जारी है. बस कंडक्टर अवैध वसूली कर इतने उत्साहित है कि वे यात्रियों को सीधे मंत्री से शिकायत करने की सलाह देते हैं.

इस सम्बंध में खबर प्रकाशन के अलावा शिकायतों पर भी कार्यवाही नहीं होती लिहाजा इससे साफ झलकता है कि इस मार्ग के बस ऑपरेटर उच्च स्तर से सेटिंग कर अवैध वसूली कर रहे हैं.

बता दें सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में अपने जन संपर्क के दौरान इसी तरह के एक मामले में बिलासपुर संभाग में एक स्कूली छात्रा की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की थी. वसूले गये जियादा पैसे भी बस मालिक द्वारा लौटाए गये थे.

इस खबर के लिए इसे क्लिक करें 

deshdigital प्रतिनिधि ने मंगलवार को आम यात्रियों की शिकायत पर सराईपाली से रायपुर जाने वाली किरण ट्रेवल्स की बस में बैठकर खुद वास्तविकता  का सामना किया.

बस क्रमांक 3177 के परिचालक ने झलप जाने वाले यात्रियों से 40  40 रुपये वसूले, तुमगांव जाने वालों से 100 एवम पिथौरा से रायपुर के 150 रुपये  वसूले  गए.

- Advertisement -

बस कंडक्टर से इस प्रतिनिधि के अत्यधिक किराया बगैर टिकिट के ही वसूलने की बात पर उसने इस प्रतिनिधि को बकायदा पिथौरा से रायपुर की टिकिट 150 रुपये काट कर दी परन्तु अन्य किसी भी यात्री को टिकिट नहीं दी बल्कि एक टैक्सी की तरह किराया वसूला.

कंडक्टर ने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए यह भी कहा कि आरटीओ हमारा क्या बिगाड़ सकता है. आप परिवहन मंत्री से भी शिकायत कर के देख लो. इतने दिनों से बस चला रहे हैं.  आप खुद सोचो बगैर सेटिंग के चल सकती है क्या?

बता दें पिथौरा से झलप का किराया 20 , तुमगांव का 50 एवम रायपुर का 125 रुपये निर्धारित है।

बहरहाल शासन द्वारा निर्धारित यात्री बसों के किराए से डेढ़ से दोगुना वसूली करने वाले बस ऑपरेटर इस बात से निश्चिंत है कि उन्हें कोई नियमानुसार किराया लेने के लिए बाध्य नहीं  कर सकता. बस उनकी है किराया भी वही तय करेंगे.

सराईपाली से रायपुर : बस हमारी, किराया भी हमारा, जाना-न जाना आपकी मर्जी…

2 किलोमीटर दूर उतारते है यात्रियों को    

 मंत्री आरटीओ की शिकायत सीएम से

क्षेत्र के यात्री कों  की मनमानी जिसमे शासन द्वारा निर्धारित किराए से डेढ़ गुना वसूली एवम दोपहर के बाद बस स्टैंड से दो किलोमीटर दूर ही यात्रियों को उतारने की शिकायत की जाती रही है. परन्तु कभी भी इन बसों पर कोई कार्यवाही नहीं  होने से लोग सरकारी कार्यशैली से निराश है अब मुख्यमंत्री के पिथौरा भेंट मुलाकात दौरे में आरटीओ एवम परिवहन मंत्री के विरुद्ध शिकायत कर निजी बसों की मनमानी के बारे में जानकारी देंगे.

 आरटीओ का मोबाइल बन्द

उक्त मामले में आरटीओ महासमुन्द आर के ध्रुव के मोबाइल न 9425206215 पर लगातार संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया परन्तु श्री ध्रुव का मोबाइल बन्द मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.