माघ पूर्णिमा पर करसीपानी मनोहरपुर में बड़ादेव पूजन

मनोहरपुर करसीपानी में माघ पूर्णिमा पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ादेव पूजन भव्य रूप से मनाया गया.

0 23
Wp Channel Join Now

उदयपुर | ग्राम पंचायत दावा के आश्रित ग्राम मनोहरपुर करसीपानी में माघ पूर्णिमा पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ादेव पूजन भव्य रूप से मनाया गया.
इस कार्यक्रम का शुरुआत प्रकृति शक्ति बुढा़देव जी के पारंपरिक पूजा अर्चना करने के बाद बड़ादेव पेन ठाना स्थल में फड़ापेन गोंगों के साथ सतरंगी ध्वज फहरा कर किया गया. साथ ही सलबा बोगरूं दावा करसीपानी के स्थानीय लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई. साथ ही साथ लक्ष्मीपुर से चलकर आये स, बायर टीम भी पहुंच कर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राममनोहर सिंह टेकाम सूरजपुर नवल सिंह वरकड़े जिला अध्यक्ष गोंगपा सरगुजा विजय सिंह कोर्राम सामाजिक कार्यकर्ता उदयपुर रामजीत आरमोर ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा उदयपुर लक्ष्मी सिंह टेकाम सरपंच लक्ष्मीपुर प्रेमनगर श्रवण सिंह वरकड़े आलेख शाह मराबी मनोहर सिंह उइके इंद्रदेव उर्रे युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सरगुजा मोहर साय कोर्राम सुखनंदन सिंह पोर्ते बाबुलाल वरकड़े शामिल रहे.

जनजागृति सम्मेलन को संबोधित करते हुए सामाजिक मुखियाओं के द्वारा आदिवासी मुलनिवासी समाज के संस्कृति परंपरा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए संबोधित किया.आयोजन समिति में मुख्य रूप से गनेश्वर सिंह टेकाम सरपंच ग्राम पंचायत सलबा जगेश्वर उर्रे उपाध्यक्ष गोंड महासभा उदयपुर उमेश्वर सिंह आरमोर पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत दावा कपील सिंह आरमोर रहे तथा हजारों की संख्या में आदिवासी मुलनिवासी समाज के सगाजन उपस्थित रहे.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.