खड़ी ट्रक के पीछे जा घुसे बाइक सवार दंपत्ति, जख्मी

उदयपुर के ग्राम दावा के समीप खड़ी ट्रक के पीछे जा घुसे बाइक सवार दंपती. पत्नी का पैर और पति कंधा कमर टूटा. सीएचसी उदयपुर से जिला चिकित्सालय भेजा गया. 

0 9

- Advertisement -

उदयपुर| उदयपुर के ग्राम दावा के समीप खड़ी ट्रक के पीछे जा घुसे बाइक सवार दंपत्ति . पत्नी का पैर और पति कंधा कमर टूटा. सीएचसी उदयपुर से जिला चिकित्सालय भेजा गया.

16 सितंबर की रात 11.30 बजे करीब बाइक सवार दंपती जोकि जापानपारा शंकरपुर से अपने बेटी दामाद के घर से लौट रहे थे और अपने घर ग्राम हरिहरपुर जा रहे थे. इसी दौरान ग्राम दावा के समीप NH 130 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक CG07AW9796 में अपनी बाइक क्रमांक CG 15CS 9687 समेत जा घुसे.
दुर्घटना में घायल धन साय उम्र लगभग 50 वर्ष का बायां कंधा टूट गया है साथ ही कमर में भी गंभीर चोटें आई है, पीछे बैठी महिला सकारो उम्र लगभग 48 वर्ष का बायां पैर घुटने के नीचे टूट कर झूल गया था. दोनों घायलों को युवा मित्र मंडली के सदस्यों द्वारा पुलिस के सहयोग से तत्काल CHC उदयपुर भेजा गया.

- Advertisement -

 

डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही घायलों को रात डेढ़ बजे मरीज के परिजनों के आने के बाद 108 के माध्यम से बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रवाना किया गया. युवा मित्र मंडली के युवाओं ने घायलों को अस्पताल भिजवाने से लेकर मरीज के परिजनों का पता लगाकर उन्हें खबर भिजवा कर देर रात तक उनके साथ रहकर प्राथमिक उपचार हेतु मदद कर सेवा की मिसाल कायम की.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.