हरिहरपुर में जिला स्तरीय पारंपरिक करमा महोत्सव

सरगुजा के  उदयपुर विकास खंड के ग्राम हरिहरपुर में दिनांक 29/09/2024 दिन रविवार को जिला स्तरीय पारंपरिक करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन में उदयपुर ब्लॉक सहित जिले भर के करमा टीमों ने भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

0 77

- Advertisement -

उदयपुर| सरगुजा के  उदयपुर विकास खंड के ग्राम हरिहरपुर में दिनांक 29/09/2024 दिन रविवार को जिला स्तरीय पारंपरिक करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन में उदयपुर ब्लॉक सहित जिले भर के करमा टीमों ने भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

अपने परम्परा और संस्कृति को बचाए रखने के उद्देश्य से आयोजित उक्त कार्यक्रम की तैयारी गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आन्दोलन सरगुजा के बैनर तले विगत पंद्रह दिनों से किया गया था.

मातृशक्ति पितृशक्ति युवाशक्ति छात्र छात्राए एवं अधिकारी / कर्मचारी बन्धुओं को पारम्परिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों, मांदर, मृदंग, झांझ के साथ अधिक से अधिक संख्या में जिले भर से लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.

आदिवासी वर्ग मानता है कि आदिकाल से पुरखा शक्तियों का स्थान सबसे उचा रहा है, जो समस्त जीव-जगत के कल्याण एवं उत्थान के लिये अनेको कार्य करते हैं. पूर्वजों के बताये अनुसार सत्य मार्ग में चलकर मानव समुदाय आदि शक्तियों की पूजा उपासना अनादिकाल से करते आ रहे हैं. अपनी परम्परानुसार हरेली, करमा, कठोरी, नावा, देवठून , छेरता खरबोज इत्यादि तीज तिहार पारम्परिक  प्रथा के अनुरुप पारम्परिक वेशभूषा नृत्य गान के माध्यम से मनाते आ रहे हैं. यही इनकी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर है जो इनके आदिवासी/ मूलनिवासी होने का परिचायक है.

- Advertisement -

कार्यक्रम  तुलेश्वर सिंह मरकाम (विधायक पाली तानाखार) राष्ट्रीय अध्यक्ष, गो.ग.पा. कुलदीप मरकाम, उमेश्वर आर्मों सुनील अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में  नवल सिंह बरकड़े, जिलाध्यक्ष गो.ग.पा., अध्यक्षता विजय कुमार कोर्राम जी (सरपंच ग्रा.पं. साल्ही) आमंत्रित अतिथी रैमुनिया करियाम (जप सदस्य), मतिबाई (उपसरपंच), मदन करियाम (अध्यक्ष गोण्डवाना गोंड महासभा), सहित सैकड़ों गोंडवाना कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के संयोजक – रामलखन कोर्राम , कोषाध्यक्ष -श्रवण सिंह वरकड़े, सचिव- ठाकुर सिंह, समल आरमों , मंगल साय, सुखनंदन, बाल साय कोर्राम, जितम सिंह का सक्रिय योगदान रहा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.