भव्य कलश-शोभायात्रा के साथ महेशपुर में श्री गणेश महायज्ञ का शुभारंभ

सरगुजा के रेणुका नदी तट स्थित महेशपुर शिव धाम में आज सोमवार से कलश - शोभायात्रा के साथ श्री गणेश महायज्ञ का शुभारंभ हुआ | इस यज्ञ में सोमवार को हजारों  लोग शामिल हुए|   

0 533
Wp Channel Join Now

उदयपुर| सरगुजा के रेणुका नदी तट स्थित महेशपुर शिव धाम में आज सोमवार से कलश – शोभायात्रा के साथ श्री गणेश महायज्ञ का शुभारंभ हुआ | इस यज्ञ में सोमवार को हजारों  लोग शामिल हुए|   हजार के करीब महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई।

सोमवार को रेणुका नदी तट के किनारे स्थित महेशपुर शिव धाम में श्री श्री 108 यज्ञ सम्राट सियाराम दास जी महाराज खाखी बाबा मठ हींगोली महाराष्ट्र के नेतृत्व में 21 कुंडीय श्री गणेश महायज्ञ का शुभारंभ यज्ञ मण्डप परिक्रमा के पश्चात हुआ | इसके पहले भव्य कलश शोभायात्रा यात्रा निकली ।

स्थानीय शैला नृत्य बायर नृत्य करमा नृत्य तथा विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा स्वस्ति वाचन द्वारा बाबा सियाराम दास जी का भव्य स्वागत किया गया।

कलश यात्रा के दौरान विभिन्न अखाड़ों से आये नागा साधुओं के द्वारा करतब प्रदर्शन  किया  गया।

उत्तरवाहिनी रेणुका नदी से बाबा सिया राम जी दास महाराज के द्वारा गंगा जमुना एवं सरस्वती का आह्वान कर जल मातृका का पूजन किया |

इसके बाद  कलश यात्रा में शामिल महिलाएं जल भरकर मातृ शक्ति यज्ञ मंडप पहुंची ।

यज्ञ मंडप में वेदी निर्माण का कार्य विद्वान पंडितों ब्राह्मणों द्वारा किया जा रहा है।

यज्ञ मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा| दोपहर 1:00 बजे से साधु संतों का प्रवचन प्रारंभ होगा।

आयोजन के मद्देनजर थाना प्रभारी उदयपुर धीरेंद्र नाथ दुबे एवं ए एस आई राजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में  पुलिस बल तैनात की गई थी । बड़ी वाहनों को बेरिकेडिंग कर यज्ञ स्थल से दूर रोक दिया गया ताकि यज्ञ में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो ।

कलश यात्रा के बाद भंडारा की व्यवस्था   की गई थी| साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए रुकने की अलग-अलग टेंट पंडाल की व्यवस्था भी की गई है। आयोजन में विभिन्न मठों एवं अखाड़ा के  साधू-संतों  के आने की बात भी बताई जा रही है।

देखें video –

साभार :  उदयपुर से क्रांतिकुमार रावत की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.