jashpur: सरकारी राशन खाकर लौटते हाथी की करंट से मौत
गोदाम में रखा सरकारी राशन खाने के बाद लौट रहे हाथी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई | घटना jashpur जिले के आमडीहा पंचायत की है |
जशपुर| गोदाम में रखा सरकारी राशन खाने के बाद लौट रहे हाथी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई | घटना सरगुजा संभाग के jashpur जिले के आमडीहा पंचायत की है |
बताया गया कि यह हाथी देर रात आमडीहा पंचायत भवन के राशन गोदाम(pds )में राशन खाने पहुंचा था| वह भवन तोड़कर रखा राशन खाया | इसके बाद जब वह लौटने लगा तो बिजली के खभे से आए तार में फंस गया।
लोगों ने आशंका जताई कि हाथी ने तार को अपने सूड में लेकर तोडना चाहा लेकिन इससे वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई |
सुबह गाँव के लोगों ने देखा कि बिजली तार से उलझा हाथी मारा हुआ था । घटना की सुचना वन विभाग को दी गई | वन अमला जांच में जुटा हुआ है।
बता दें कि chhattisgarh के हाथी प्रभावित इलाकों और जंगलों से लगे गाँव में करंट से शिकार के कई घटनाएँ सामने आ चुकी हैं | jashpur इलाके में एक और हाथी इसी तरह मारा गया था |
#Chhattisgarh State Government innovative scheme of feeding paddy to #Elephants is just started and a #Tusker found electrocuted near PDS shop probably to raid the ration stored there. This is in Jashpur District of State. CG is the worst affected State in 🐘 electrocution. pic.twitter.com/uIhHx9FTkf
— Meetu Gupta (@MeetuGuptaCG) August 10, 2021
सरकार अब हाथियों को धान खरीदकर परोसने की योजना पर कम कर रही है ताकि इस तरह की घटनाएँ रुक सकें | चारा मिलने से वे फसलों को नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे |