अंबिकापुर में दिन दहाड़े नाबालिगों का अपहरण कर पिटाई, दो गिरफ्तार

अंबिकापुर के दर्रीपारा निवासी दो नाबालिगों का बाबूपारा निवासी कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। विवाद के बीच लगभग एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने बाइक पर सवार होकर नमनाकला माया वुमेंस हॉस्टल के पास नाबालिगों को घेर लिया और उन्हें उठाकर पिलखा पहाड़ ले गए।

0 30
Wp Channel Join Now

सरगुजा। अंबिकापुर के दर्रीपारा निवासी दो नाबालिगों का बाबूपारा निवासी कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। विवाद के बीच लगभग एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने बाइक पर सवार होकर नमनाकला माया वुमेंस हॉस्टल के पास नाबालिगों को घेर लिया और उन्हें उठाकर पिलखा पहाड़ ले गए। पिलखा पहाड़ में उनके साथ मारपीट करने के बाद कंपनी बाजार के पास छोड़ दिया। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

बाकी के आरोपियों की तलाश अभी की जा रही है। बड़ी बात यह है कि बीच शहर में दर्जन भर बाइक सवार एक साथ झगड़े की नीयत से घूमते रहे। बीच शहर से नाबालिग का अपहरण किया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इस घटना से पूरे शहर में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता और पुलिस के खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पीड़ित ने जब मामले की शिकायत की तो पुलिस जागी और फिर गिरफ्तारी और कार्रवाई की गई।

 इस घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी लल्ला यादव, मुकेश यादव और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लोहे का रॉड, बेस बॉल स्टिक, बुलेट मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.