पिकअप ने पांच को रौंदा, बच्चे की मौत, बाकी गंभीर
सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केदमा रोड पर एक पिकअप चालक के द्वारा कई लोगों को दुर्घटना कर फरार हो गया जिसमें एक नाबालिक 11 वर्ष का बच्चे की मौत हो गई.
उदयपुर| सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केदमा रोड पर एक पिकअप चालक के द्वारा कई लोगों को दुर्घटना कर फरार हो गया जिसमें एक नाबालिक 11 वर्ष का बच्चे की मौत हो गई.
मामला उदयपुर के नजदीक ग्राम पुटा में करीब शाम 7:00 बजे की है. कुमदेवा निवासी रामविलास अग्रवाल का पिकअप क्रमांक सीजी 15 ए 5767 के चालक के द्वारा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए ग्राम बैगापारा के बाद सरना के पास जाते हुए बाइक सवार दलसाय रफ्तार पिकअप से बचने के चक्कर में खेत में जा गिरा. उधर पिकअप चालक का रफ्तार के कारण मोटरसाइकिल सवार रामनगर के माया सिंह पिता चेतन 24 वर्ष एवं बलू 19 वर्ष का आमने-सामने भिड़ंत हो गया. पैर टूटने एवं गंभीर चोटें आने से दोनों की हालत गंभीर है. मोटरसाइकिल का भी भारी नुकसान हुआ.
पिकअप चालक के द्वारा कई राहगीरो को सड़क पर परेशान करते हुए ग्राम सानीबररा में गणेश विसर्जन देखकर जा रहे लक्ष्मणगढ़ के तीन बच्चों पिंटू पिता बुदरु 18 वर्ष, ठिभू पिता बुदरु 14 वर्ष, विकेश पिता सोनेलाल 11 वर्ष को रौंदते हुए फरार हो गया. तीनों बच्चों का पैर कई जगहों पर टूट गया एवं गंभीर चोटे आई.
उदयपुर से आ रहे पत्रकार नेपाल यादव ने एंबुलेंस ना मिलने की वजह से अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो में तीनों बच्चों को अस्पताल ले गये. उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टरो को तैयार कर मरहम पट्टी करा कर एंबुलेंस का व्यवस्था कराया गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर किया गया.
जिला अस्पताल में नाबालिक विकेश कुमार की मौत हो गई. चार की हालत गंभीर है .
इधर पुलिस टीम एवं हाथी विचरण क्षेत्र में नाकाबंदी कर ड्यूटी कर रहे फॉरेस्ट की टीम के द्वारा पिकअप चालक को अफरा-तफरी में सुखरीभंडार के हनुमान मंदिर पास पकड़ा गया. देखते देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई.मौके पर पहुंची पुलिस टीम पिकअप एवं चालक साथ ले आई.
deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत