तेज रफ़्तार बाराती स्कॉर्पियो पलटी, 2 मरे  

 सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में तेज रफ्तार बाराती स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई. 2 बारातियों की मौके पर मौत हो गई. घटना आज गुरुवार बसदेई चौकी इलाके में हुई.

0 62
Wp Channel Join Now

सूरजपुर। सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में तेज रफ्तार बाराती स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई. 2 बारातियों की मौके पर मौत हो गई. घटना आज गुरुवार बसदेई चौकी इलाके में हुई.

सूरजपुर जिले के ग्राम कुरुवां से बुधवार की रात बसदेई चौकी क्षेत्र के ग्राम बंजा से लगे रजौलीपारा में बारात आई थी. गुरुवार सुबह दुल्हन की विदाई हुई. इसके बाद 8 बाराती स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 29 एसी 5069 से अपने गांव कुरुवां वापस लौट रहे थे। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ग्राम बंजा स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के पास बेकाबू होकर कई बार पलट गई.

हादसे में स्कॉर्पियो सवार 2 बाराती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतको कि पहचान सोनू (30 वर्ष) और ऋषभ (27 वर्ष)  के रूप में की गई  है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.