पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी मामले में गिरफ्तार कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है.

0 93

- Advertisement -

नई दिल्ली/ रायपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी मामले में गिरफ्तार कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. खेड़ा को रायपुर जाते समय आज   दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. वे पार्टी के अधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.   तीन जजों की बेंच ने 3 बजे से करीब 30 मिनट की सुनवाई के बाद खेड़ा को मंगलवार तक अंतरिम जमानत दे दी.

- Advertisement -

उधर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने प्रेसवार्ता कर अधिवेशन की जानकारी देते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. जयराम रमेश ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बौखलाई हुई है. भाजपा की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया गया. भारत जोड़ो यात्रा असर भाजपा पर साफ दिख रहा है.

अधिवेशन से जुड़े नेताओं के ऊपर ईडी के छापे पड़े हैं. मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया गया. रमेश ने छापे पर कहा, यह प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति की जा रही है. ईडी मोदी सरकार के पास एक हथियार है अपने विपक्षियों पर हमेशा चलाने के लिए. इतना ही नहीं भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी बौखलाई हुई है.

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने बताया कि, 24 फ़रवरी को सुबह 10 बजे स्टीयरिंग कमेटी की बैठक होगी. शाम चार विषय समिति की बैठक होगी. 25 तारीख़ को राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर प्रस्ताव लाया जाएगा. 26 तारीख़ को किसान कल्याण, युवा, रोज़गार, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण पर चर्चा होगी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.