हाईवा के कुचलने से बाइक सवार दो की मौत

अंबिकापुर की ओर से बिलासपुर की ओर जा रहा था कोयला लोड हाईवा के कुचलने से बाइक सवार दो अज्ञात लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई.

0 15
Wp Channel Join Now

उदयपुर| अंबिकापुर की ओर से बिलासपुर की ओर जा रहा था कोयला लोड हाईवा के कुचलने से बाइक सवार दो अज्ञात लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे  लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा मोहनपुर मोड़ के समीप एनएच 130 पर यह हादसा हुआ. बाइक सवार दो लोगों को  बेलगाम हाईवा ने टक्कर मार दी. टक्कर से एक का सिर बुरी तरह कुचल गया.

दुर्घटना के बाद हाईवा सड़क किनारे जा घुसी. हाईवा के चालक परिचालक मौके पर से  फरार हो गये. लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों ही शव को उठवाकर सीएचसी लखनपुर भेजा.

बताया जाता है कि उक्त मोड़ पर पहले भी बड़े हादसे हो चुके हैं. साइन बोर्ड सुरक्षा संकेतक नहीं है. इसे लेकर एनएच के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.