कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो की मौके पर मौत

कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना शाम 6-7 बजे ग्राम जजगा  मोहनपुर मोड़ के पास हुई.  

0 46

- Advertisement -

उदयपुर. कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना शाम 6-7 बजे ग्राम जजगा  मोहनपुर मोड़ के पास हुई.

मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रही कंटेनर ने लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा  मोहनपुर मोड़ के पास  सायं 6:30 से 6:45 के बीच बाइक को ठोकर मार दी. कंटेनर की टक्कर से  बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई.

एक मृतक के पास मिला i card मिला है  जिसके मुताबिक उसका नाम प्रशांत पैकरा पिता गोविन्द राम पैकरा , साजेश हिंदी मीडियम , गोविंदनगर अंबिकापुर का जिक्र किया गया है. यहाँ वह चपरासी के पदपर कार्यरत था.  इसके पहले मृतकों को उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरी डांड निवासी बताया गया था.

- Advertisement -

बताया गया कि कंटेनर ने टक्कर मारने के बाद बाइक को लगभग 200 मीटर घसीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लखनपुर अस्पताल रवाना किया.

घटना स्थल पर एस डी ओ पी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी एल आर चौहान, ए एस आई नेतराम पैकरा, प्रधान आरक्षक बलभद्र सिंह और अन्य स्टॉफ मौके पर मौजूद रहे.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.