उदयपुर के ललाती में दो दिवसीय कानूनी प्रशिक्षण शिविर

 सरगुजा के विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत ललाती में 23 से 24 अक्टूबर 2021 तक एकता परिषद एवं महात्मा गांधी सेवा आश्रम शाखा सरगुजा के तत्वधान में कानूनी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया | 

0 33

- Advertisement -

उदयपुर|   सरगुजा के विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत ललाती में 23 से 24 अक्टूबर 2021 तक एकता परिषद एवं महात्मा गांधी सेवा आश्रम शाखा सरगुजा के तत्वधान में कानूनी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया |

कानूनी प्रशिक्षण में जिला कोरबा के ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा और कोरबा ब्लॉक एवं सरगुजा जिला के उदयपुर ब्लॉक 22 गांव के 15 महिला 15 पुरुष कुल 30 प्रशिक्षार्थीयों ने भाग लिए। तत्पश्चात जय जगत गीत गाए। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर दास जिला सरगुजा समन्वयक ने किए।

सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के छायाचित्र में ग्राम पंचायत ललाती के सरपंच आसाराम एवं एकता परिषद संयोजक उत्तर छत्तीसगढ़, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, जनपद पंचायत के अध्यक्ष भोजवंती सिंह ,जनपद पंचायत उदयपुर के उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा ,विजय तायल उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर छत्तीसगढ़ ,रघुवीर दास क्षेत्रीय समन्वयक सरगुजा, निर्मला कुजुर ,बसंती यादव सूरजपुर के द्वारा मालार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में आए प्रशिक्षार्थीयों एवं प्रशिक्षकों के परिचय क्षेत्रवार हुई।

अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार पाण्डेय एवं साकिर अंबिकापुर द्वारा प्रशिक्षार्थीयों को वन अधिकार कानून, अपील प्रक्रिया, सूचना का अधिकार, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी, घरेलू हिंसा, लोक शिक्षा गारंटी कानून, पेशा कानून के बारे में जानकारी दिए। कानूनी प्रशिक्षण में आए अतिथि विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव जी ने संबोधित करते हुए कहे की एकता परिषद के द्वारा आयोजित जो भी कार्यक्रम होता है वह निश्चित रूप से ग्रामीणों से और उनकी जरूरत की जो मांगे समस्याएं हैं मूलभूत से समस्याओं से जुड़ा जुड़ा रहता है उससे हम अवगत होना चाहते हैं और क्या कर सकते हैं।

- Advertisement -

श्रीमती भोजवंती सिंह जनपद पंचायत उदयपुर ‌के अध्यक्ष ने कहीं एकता परिषद के कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखने को मिलती है चाहे वह कानून का विषय हो या अहिंसा के विषय में हो । गांधी जी ने जो रास्ता बनाया है जिसमें हम सब चल रहे हैं।

समापन कार्यक्रम में राजीव कुमार सिंह देव ( गुड्डू बाबा) जनपद पंचायत उदयपुर के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह एवं एकता परिषद के जिला अध्यक्ष शीतल बोध सिंह एवं जाहिर खान सलका, सोमार साय जरहाडीह, गौठु राम केशगवां , श्री शिवचरण राम राष्ट्रीय सचिव पांडो समाज, उत्तम दास जजगा का पूर्व उपसरपंच शामिल रहे |

समापन कार्यक्रम के अतिथियों एकता परिषद के  शाह ने   प्रशिक्षार्थीयों से कहा  आप लोग कानूनी जानकारी लेकर  जा रहे हैं उसका उपयोग आप  अपने अपने गांव में विकास कार्य करने में, लगायें | उन्होंने बताया कि एकता परिषद के कार्य हितों के लिए करते हैं। कार्यक्रम का समापन श्री अमरनाथ के द्वारा किया गया |

कार्यक्रम में संगठन के कार्यकर्ता प्रमिला ,फूलवती नाग , अमरनाथ, लिली ग्रेस ,रुकमणी ,कुमारी इंदिरा, सूरजपुर से बसंत यादव ,श्री मुरली दास संत एकता परिषद के संयोजक उत्तर छत्तीसगढ़ एवं कार्यक्रम के समन्वयक रघुवीर दास एकता परिषद जिला सरगुजा शामिल रहे।

उदयपुर से क्रांति कुमार रावत

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.