अवैध कोयला खदान धसकने से दो लोगों की मौत

ग्राम सुखरी भंडार के तीन लड़के अवैध कोयला खदान में खनन के लिए गए और शनिवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गए.

0 10

- Advertisement -

उदयपुर| ग्राम सुखरी भंडार के तीन लड़के अवैध कोयला खदान में खनन के लिए गए और शनिवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गए.

तीन में से दो लड़के जो कुंआ जैसे खाई में घुसे हुए थे उसमें से एक भी बाहर नहीं आया और उनके साथ ही जो बाहर था उसने ग्रामीणों को और मृतक के परिजनों को सूचना दी.  ग्राम में अफरा तफरी मच गई सभी लोग दौड़े भागे कोयला खदान के समीप पहुंचे और मिट्टी में दबे दोनों युवकों को जिसमें एक नाबालिक भी शामिल है उसे निकालकर बाहर लाए तब तक उनकी सांस रूक चुकी थी.

थाना में मृतक के परिजन बालसाय मझवार एवं जेठू मझवार निवासी सुखरी भंडार थाना आकर सूचना दिए कि उनका लड़का तिरंगा मझवार 17 साल एवं बुधलाल मझवार 20 साल एवं लक्ष्मण मझवार निवासी सुखरी भंडार दिनांक 12 4 2024 को शाम को केरा झरिया गुफा में कोयला निकालने गए थे.  जो कोयला निकालते वक्त शाम पांच बजे करीब ऊपर से मिट्टी धसक जाने से बुधलाल मझवार एवं तिरंगा मझवार मिट्टी में दब गए. तथा लक्ष्मण मझवार बाहर खड़ा होने से बच गया. जो गांव जाकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी देने पर ग्रामीण जाकर दोनों को मिट्टी से बाहर निकाल कर घर लाए. दोनों की मृत्यु शुक्रवार शाम को ही हो गई थी. शनिवार को दोनों के पिताजी थाना आकर मर्ग की सूचना दिए जिस पर थाना उदयपुर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है.

- Advertisement -

पुलिस जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पाया कि गुफा के अंदर कोयला का पट्टी है जिसे निकालने मृतक गए थे कोयला निकालते वक्त ऊपर से मिट्टी गिर जाने से दोनों घायल होकर दबे थे  जिससे उनकी मृत्यु हो गई. दिनांक 11 4.2024 को वन विभाग के द्वारा मीटिंग लेकर कोयला ना निकालने की चेतावनी ग्रामीणों को दी गई थी. उसके बाद भी दोनों लड़के कोयला निकालने के लिए गुफा में प्रवेश किए थे और ठीक उसके दूसरे दिन यह दर्दनाक हादसा हो गया. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, ASI विजय गुप्ता, आरक्षक रामकुमार सक्रिय रहे.

deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.