उदयपुर: छात्रा से दुष्कर्म – हत्या के खिलाफ कैंडल रैली, देखें वीडियो

सूरजपुर जिले के जरही क्षेत्र में  छात्रा से दुष्कर्म – हत्या के खिलाफ  आज युवा मित्र मंडली उदयपुर ने  कैंडल रैली निकाली  एवं  शोक सभा का आयोजन किया|

0 254
Wp Channel Join Now

उदयपुर|  सूरजपुर जिले के जरही क्षेत्र में  छात्रा से दुष्कर्म – हत्या के खिलाफ  आज युवा मित्र मंडली उदयपुर ने  कैंडल रैली निकाली  एवं  शोक सभा का आयोजन किया|

विगत दिनों सूरजपुर जिले के जरही क्षेत्र में एक छात्रा से दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या कर फांसी पर लटका देने का बेहद घिनौना व मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया था।

उक्त प्रकरण में बाबा खान नामक एक युवक को पुलिस प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार किया गया है । उक्त घटना के विरोध में युवा मित्र मंडली उदयपुर के द्वारा नया बस स्टैंड से शिव मंदिर तक मौन रैली निकाली गई तथा शिव मंदिर परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर शोक सभा का आयोजन किया।

लोगों ने इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी को फांसी की मांग करते हुए वी वांट टू जस्टिस व   हत्यारे को फांसी दो के नारे लगाए लोगों ने आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही व फांसी की सजा की मांग की है ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं देखने को ना मिले।

इस दौरान युवा मित्र मंडली के सदस्य व्यापारी गण एवं शारदा महिला मंडल की महिलाएं तथा ब्लॉक के विभिन्न गांव से आये लोग उपस्थित रहे।

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

देखें वीडियो

Leave A Reply

Your email address will not be published.