उदयपुर में मितानिन प्रशिक्षण समापन पर यूनिसेफ ने दिया किट बैग  

सरगुजा के  उदयपुर में मितानिन प्रशिक्षण समापन अवसर पर यूनिसेफ ने किट बैग और छाता वितरित किया | यह किट बैग हर मौसम में दवाइयों को सुरक्षित रखेगा |

0 161

- Advertisement -

उदयपुर| सरगुजा के  उदयपुर में मितानिन प्रशिक्षण समापन अवसर पर यूनिसेफ ने किट बैग और छाता वितरित किया | यह किट बैग हर मौसम में दवाइयों को सुरक्षित रखेगा |

सरगुजा के  विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले हैं प्राथमिक शाला भवन परिसर उदयपुर में 26वां चरण सात दिवसीय आवासीय मितानिन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया 12 फरवरी को उक्त मितानिन प्रशिक्षण का समापन हुआ।

मितानिनों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से इस बार यूनिसेफ के सौजन्य से इन्हें किसी भी मौसम में काम करने के लिए छाता तथा दवाइयों को सुरक्षित रखने के लिए बैग का वितरण किया गया है।

- Advertisement -

सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में मितानिनों को मानसिक स्वास्थ्य, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, स्वास्थ्य हमर अधिकार हवय पुस्तक के माध्यम से मितानिन ट्रेनर संतोषी विश्वकर्मा, गीता यादव, गीता सिंह, गीता दास, पुष्कर तिवारी ,विमला सिंह, सुगंती मनबसिया, धनेश्वरी द्वारा बीसी सभ्या पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण संपन्न कराया गया है।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, उपसरपंच उदयपुर शेखर सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, सरपंच प्रतिनिधि प्रताप सिंह, कुंजल राजवाड़े एवं दया यादव द्वारा बैग व छाता का वितरण किया गया हॉस्पिटल परिवार की ओर से बीईटीओ शंकर पैकरा मलेरिया सुपरवाइजर श्रवण श्रीवास मौके पर उपस्थित रहे।

deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.