ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च के लिए तैयार

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में 15 अगस्त 2021 को लॉन्च करने जा रही है । खबरों के अनुसार कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी, जहां पहले 24 घंटे के अंदर इसे 1 लाख बुकिंग मिल गई थी।

0 220
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली । ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में 15 अगस्त 2021 को लॉन्च करने जा रही है । खबरों के अनुसार कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी, जहां पहले 24 घंटे के अंदर इसे 1 लाख बुकिंग मिल गई थी। ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

इसके लिए उन्हें 499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के दौरान पहले प्राथमिकता दी जाएगी। भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 10 कलर ऑप्शन में आएगा।

ग्राहक इसे रेड, ब्लू ऐंड येलो, पिंक, ग्लॉस, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू जैसे कलर स्कीम के साथ खरीद सकेंगे। इसमें ग्राहकों को मैट और ग्लॉस दोनों का विकल्प मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिलेगा। इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा सकती है।

फीचर्स की बात करें, तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलेगा। इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी अंडर सीट स्टोरेज मिलेगी। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु में ओला इलेक्ट्रीक के प्लांट में बनाया जा रहा है, जहां हर साल 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाया जा सकता है।

इसकी क्षमता फेज-1 में 20 लाख प्रति सालाना है। इस प्रोडक्शन प्लांट में 10 जनरल एसेंबली लाइन्स हैं, जिनकी मदद से हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल आउट किया जा सकता है।

इसके अलावा इस प्रोडक्शन प्लांट में प्रति दिन 25,000 बैटरीज को बनाया जा सकता है। भारत में बनने वाली ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का यूरोप, ब्रिटेन, लैटिन अमेरिका, एशिया पैसिफिक, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में निर्यात किया जाएगा।

बता दें कि कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को ओला आउटलेट पर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कंपनी इसे सीधे डोर स्टेप पर डिलीवर करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.