केंद्र ने NISER भुवनेश्वर को ड्रोन के इस्तेमाल की मंजूरी दी

केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA)और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA )ने राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ( NISER)भुवनेश्वर को मानव रहित विमान प्रणाली (UAS ) नियम, 2021 से सशर्त छूट दी है।

0 48

- Advertisement -

नई दिल्ली | केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA)और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA )ने राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ( NISER)भुवनेश्वर को मानव रहित विमान प्रणाली (UAS ) नियम, 2021 से सशर्त छूट दी है। इस छूटसेसंस्थान को ड्रोन काइस्तेमाल करके,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI  ) के सहयोग से केंद्रद्वारासंरक्षित स्मारकों के हवाई सर्वेक्षण और फोटोग्रामेट्री की मंजूरी मिली है।

राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थानकेलिएड्रोन संचालन हेतु मंजूर किए गए स्थलों में भुवनेश्वर स्थित राजा-रानी मंदिरऔर लिंगराज मंदिर शामिल हैं।

- Advertisement -

यह छूट मंजूरीकी तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए वैध है और यह नागरिक उड्डयन महानिदेशालयद्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) केनियमों और शर्तों के अधीन होगी।

इस महीने के शुरुआत में, हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय (DULB ) को भी अमृत (अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन) शहरों के विकास और हिसार, पंचकुलाएवं अंबाला शहरी क्षेत्रोंकीसंपत्ति कर सर्वेक्षण के उद्देश्य सेडेटा अधिग्रहण, मानचित्रण और वेब-आधारित जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली)प्लेटफॉर्मके कार्यान्वयन के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.