तेज रफ़्तार वैन बेकाबू होकर पेड़ से टकराई एक घर के 5 महिलाओं की मौत

गरियाबंद| गरियाबंद में बीती रात नेशनल हाइवे पर तेज रफ़्तार वैन बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराने से एक घर के 5 महिलाओं की मौत हो गई| ये सभी अभनपुर  से दशगात्र में शामिल होने के बाद लौट रहे थे| चालक समेत अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं।जिन्हें रायपुर भेजा गया|

0 75

- Advertisement -

deshdigital

गरियाबंद| गरियाबंद में बीती रात नेशनल हाइवे पर तेज रफ़्तार वैन बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराने से एक घर के 5 महिलाओं की मौत हो गई| ये सभी अभनपुर  से दशगात्र में शामिल होने के बाद लौट रहे थे| चालक समेत अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं।जिन्हें रायपुर भेजा गया|

बताया गया किवैन में 12 लोग सवार थे जो अभनपुर से दशगात्र में शामिल होने के बाद लौट रहे थे| मृतक सभी महिलाएं शादीशुदा हैं|  पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ परिवार गरियाबंद के मालगांव का रहने वाला है। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के मुताबिक  कि ये सभी वैन में बैठकर   अभनपुर दशगात्र में शामिल होने गये थे|

रात को लौटते वक्त कोपरा मोड़ के पास  तेज रफ़्तार वैन सडक किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा ईतना भयानक था कि  सवार 5 महिलाओं  जमौती  , दुखिया, दुकाला , केन बाई और परवल बाई निषाद  की मौके पर मौत हो गई।

- Advertisement -

घटना की जानकारी पांडुका थाने को मिली इसके बाद  हाइवे की पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। घायलों और मृतकों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। सबसे पहले इन्हें राजिम अस्पताल ले जाया गया था।

बताया गया कि हादसे में गाड़ी सामने की तरफ से पेड़ से टकराई मगर ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ वो घायल है। पीछे बैठी महिलाओं के सिर में गंभीर चोटें आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कार में एक 13 साल की बच्ची भी थी जिसे मामूली चोटें आई हैं। घायलों में ठाकुर राम, अंकित, दुलारी बाई, देवला बाई , देवतीन, फुलबाई और टामिन निषाद घायल हैं।इन्हें रायपुर भेजा गया है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.