महाराष्ट्र के विरार कोविड अस्पताल में आग, 10 मरीजों की मौत
आईसीयू वार्ड में तड़के करीब 3.15 पर धमाका हुआ और फिर आग तेजी से सभी वार्डों में फैल गई
पुणे| महाराष्ट्र के विरार में शुक्रवार तड़के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से कम से कम 10 मरीजों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है लेकिन जांच जारी है।
विरार फायर ब्रिगेड के अनुसार तिरुपति नगर के 4 मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल में दूसरी मंजिल के आईसीयू वार्ड में तड़के करीब 3.15 पर धमाका हुआ और फिर आग तेजी से सभी वार्डों में फैल गई । फायर ब्रिगेड ने तीन फायर टेंडर के साथ वहां पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया।
महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार वेस्ट में स्थित विजय वल्लभ कोविड सेंटर में हादसे के वक्त आइसियू में 15 मरीज थे और पूरे अस्पताल में 90 मरीज भर्ती थे। इनमें से ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 21 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
मरीजों के परिजन का आरोप है कि जब आग लगी तब हॉस्पिटल का स्टाफ मरीजों को अंदर छोड़कर बाहर भाग आया था। ऐसे में उन्होंने खुद अंदर जाकर मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश की थी।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि यह घटना दुखद है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राहत कोश से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रूपए दिए जाएंगे।
बता दें दो दिन पहले महाराष्ट्र के नासिक नगर निगम के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया। इसके चलते 24 मरीजों की मौत हो गई थी। जिस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई रोकी गई, उस वक्त 171 मरीज ऑक्सीजन पर और 67 मरीज वेंटिलेटर पर थे।