मुठभेड़ में दो लाख का इनामी पीएलएफआई का एरिया कमांडर मारा गया
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम और खुंटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पीएलएफआई के एरिया कमांडर शनिचर सुरीन मारा गया है। शनिचर सुरीन पर झारखंड सरकार ने दो लाख रुपये का इनाम रखा था। वहीं मुठभेड़ में एक अन्य नक्सली के गिरफ्तार होने की सूचना है।
deshdigital
रांची| झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम और खुंटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पीएलएफआई के एरिया कमांडर शनिचर सुरीन मारा गया है। शनिचर सुरीन पर झारखंड सरकार ने दो लाख रुपये का इनाम रखा था। वहीं मुठभेड़ में एक अन्य नक्सली के गिरफ्तार होने की सूचना है।
बता दें कि शुक्रवार को खुंटी और चाईबासा पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से अपने-अपने इलाकों में अभियान चला रही थी, इसी दौरान गुदड़ी थाना क्षेत्र के बड़ाकेशल गांव के पास पोड़ाहाट जंगल में मुठभेड़ हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह डीआईजी एसपी सहित कई वरीय अधिकारी घटना स्थल पर रवाना हो गए हैं।