बाराती कार चम्बल नदी में गिरी , दूल्हे समेत 9 मौतें

राजस्थान के कोटा में रविवार तड़के  बाराती कार के चम्बल नदी में गिर जाने से दूल्हे समेत 9 बारातियों की मौत हो गई | पुलिस ने सभी के शव निकल लिए हैं | बताया जाता है की कार तेज रफ़्तार थी और चालक अपन नियंत्रण खो बैठा |

0 120

- Advertisement -

 

कोटा| राजस्थान के कोटा में रविवार तड़के  बाराती कार के चम्बल नदी में गिर जाने से दूल्हे समेत 9 बारातियों की मौत हो गई | पुलिस ने सभी के शव निकल लिए हैं | बताया जाता है की कार तेज रफ़्तार थी और चालक अपन नियंत्रण खो बैठा |

कोटा पुलिस के मुताबिक बारात बरवाड़ा से उज्जैन के भैरुनाला की हरिजन बस्ती जा रही थी। कार में दूल्हे समेत 9 लोग सवार थे|  देर रात किसी राहगीर ने चंबल नदी में कार को पलटते देख इसकी सूचना दी थी | इसके बाद  प्रशासन  ने बचाव अभियान चलाया | गोताखोरों ने कार समेत सभी शवों को बरामद कर लिया | मृतकों में दूल्हा अविनाश वाल्मिकी भी शामिल है।

- Advertisement -

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये लोग बरवाड़ा से 2 बजे रवाना हुए थे। कार में दूल्हे अविनाश के साथ दोस्त और कुछ रिश्तेदार शामिल थे। इनके साथ बारातियों की एक बस भी जा रही थी, जो आगे निकल गई थी।   इसी बीच दूल्हे के परिजनों को  सूचना मिली  कि कार चंबल में गिर गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.