हिमाचल हादसे के मृतकों में छत्तीसगढ़ के कोरबा के 2 युवक भी

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में कल रविवार को सांगला घाटी में हुए  भू-स्खलन के मृतकों में दो युवक छत्तीसगढ़ के कोरबा के  हैं | हादसे के वक्त ये पुल से गुजर रहे थे | मृत युवकों के नाम अमोघ बापट और सतीश कटकवार हैं |

0 41

- Advertisement -

deshdigital

रायपुर| हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में कल रविवार को सांगला घाटी में हुए  भू-स्खलन के मृतकों में दो युवक छत्तीसगढ़ के कोरबा के  हैं | हादसे के वक्त ये पुल से गुजर रहे थे | मृत युवकों के नाम अमोघ बापट और सतीश कटकवार हैं |

- Advertisement -

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  कोरबा निवासी अमोघ हाल ही में भारतीय नौ सेना में अफसर बने थे। इस हादसे में 9 पर्यटकों की जान गई है। जिसमें 4 राजस्थान के, दो छत्तीसगढ़ के और एक-एक महाराष्ट्र और पश्चिम दिल्ली के हैं। एक पर्यटक की पहचान नहीं हो पाई है। पहले इन सबके दिल्ली के होने की खबर आई थी |

रविवार  दोपहर  ये  पर्यटक ट्रैवलर गाड़ी में छितकुल से सांगला की ओर जा रहे थे। तभी बटसेरी के गुंसा के पास पुल पर चट्‌टानें गिरने से पुल टूट गया और पर्यटकों की गाड़ी बस्पा नदी में जा गिरी। हादसे के बाद चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर बटसेरी गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने ही हादसे की खबर पुलिस और प्रशासन को दी थी |

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.