4 मार्च तक CBI रिमांड पर रहेंगे आप पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को राउज एवन्यू कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अब सिसोदिया चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे। सीबीआई की टीम ने कोर्ट में कहा था कि...

0 30
Wp Channel Join Now

दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को राउज एवन्यू कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अब सिसोदिया चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे। सीबीआई की टीम ने कोर्ट में कहा था कि आबकारी घोटाले में अभी सिसोदिया से पूछताछ करनी है और इस मामले में डिटेल जानकारी चाहिए। इन सबके लिए उन्हें पांच दिन की रिमांड चाहिए और फैसली भी उन्ही के पक्ष में आया।

रविवार को दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से करीब 8 घंटे की पूछताछ की थी।

डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.