आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता चुनने के बाद वह दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा था.

0 9

- Advertisement -

नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता चुनने के बाद वह दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा था.

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सर्वसम्मति से आतिशी को यह जिमम्मेदारी दी गई है. यह ज़िम्मेदारी उन्हें विषम परिस्थितियों में दी गई है. जिस तरह से भाजपा की केंद्र सरकार ने षड्यंत्र और एजेंसियों का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को ख़त्म करने का और दिल्ली की सरकार को तोड़ने का अभियान चलाया उनको विफल करने के लिए आप ने विधायकों की एकजुटता के साथ सरकार के कामों को जारी रखा. भाजपा चाहती थी कि श्री केजरीवाल इस्तीफा दे दें लेकिन उन्होंने लोगों के हितों के लिए जेल के अंदर से सरकार चलाई. जेल से आने के बाद उन्होंने निर्णय लिया कि वह जनता की अदालत में जाएँगे और वह जब तक दोबारा चुनकर नहीं भेजेंगे वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.

- Advertisement -

खबरों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी किसी ऐसे नेता को सीएम बनाना चाहती थी, जो सिस्टम और काम के बारे में जानता हो और उसे काम करने का अनुभव भी हो. ऐसे में सीनियर आप नेता मनीष सिसोदिया ने आतिशी के नाम पर जोर दिया था. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी.उनसे पहले शीला दीक्षित, सुषमा स्वराज  सीएम रह चुकी हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.