बंगाली फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने भाजपा से रिश्ते तोड़े

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ठीक पहले भाजपा में शामिल बंगाली फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने भाजपा से रिश्ते तोड़ लिए | श्राबंती कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के करीबी मानी जाती थी।

0 247
Wp Channel Join Now

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ठीक पहले भाजपा में शामिल बंगाली फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने भाजपा से रिश्ते तोड़ लिए | श्राबंती कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के करीबी मानी जाती थी।

पश्चिम बंगाल  चुनाव में हार के बाद   भाजपा को एक और झटका लगा  है |अब अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं भाजपा से अपने सभी रिश्ते तोड़ रही हूं। वह पार्टी (भाजपा) जिसके लिए मैंने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। पहल करने और गंभीरता के साथ बंगाल के हितों को आगे बढ़ाने में कमी की वजह से ऐसा कर रही हूं।

भाजपा ने अभिनेत्री श्राबंती  को बेहला पश्चिम विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था।  उन्हें  टीएमसी के  हैवीवेट पार्थ चटर्जी ने  हराया था।

पश्चिम बंगाल  चुनाव में हार के बाद से 34 वर्षीय अभिनेत्री श्राबंती ने भाजपा से दूरी  बना   पार्टी की सभी गतिविधियों से दूर  रही थी |
अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वे किसी पार्टी में शामिल होंगी या नहीं। उधर भाजपा नेता तथागत रॉय ने  इसे  एक ‘अच्छा छुटकारा’ बताया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.