हाई स्कूल छात्रों की यूनिफॉर्म का रंग बदला, 9वीं-10वीं में चेक शर्ट और फुल पैंट

0 64

- Advertisement -

भुवनेश्वर। ओडिशा में हाई स्कूल के छात्रों की युनिफॉर्म का रंग बदल दिया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने निर्णय ले लिया है।

निर्णय के अनुसार, कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र अब से हरे रंग की युनिफॉर्म पहनेंगे। अब तक लड़कियां आसमानी रंग के कुर्ते और सफेद पैंट और लड़के गहरे नीले रंग की पैंट और सफेद शर्ट पहनते रहे हैं।

- Advertisement -

स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग पहले ही जिला कलेक्टरों और ओएसईपीए निदेशक को पत्र भेज चुका है। ‘मुख्यमंत्री छात्र छात्री परिधान’ कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों को मुफ्त में युनिफॉर्म उपलब्ध कराई जाएगी। जहां लड़कों को फुल पैंट और शर्ट दिए जाएंगे, वहीं लड़कियों को ‘चूड़ीदार’ और जैकेट दिए जाएंगे।

छात्र केवल शनिवार को टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहनेंगे। विभाग ने संबंधित अधिकारियों को 15 जुलाई तक छात्रों के बीच युनिफॉर्म का वितरण पूरा करने को कहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.