देश की युवा मेयर आर्या राजेंद्रन ने केरल के सबसे युवा विधायक सचिन देव से की सगाई

देश की सबसे युवा मेयर आर्या राजेंद्रन ने रविवार को केरल के सबसे युवा विधायक सचिन देव से सत्तारूढ़ सीपीएम, एकेजी सेंटर के राज्य मुख्यालय में सगाई कर ली। वे अगले महीने शादी के बंधन में बंधेंगे।

0 158
Wp Channel Join Now

तिरुवनंतपुरम| देश की सबसे युवा मेयर आर्या राजेंद्रन ने रविवार को केरल के सबसे युवा विधायक सचिन देव से सत्तारूढ़ सीपीएम, एकेजी सेंटर के राज्य मुख्यालय में सगाई कर ली। वे अगले महीने शादी के बंधन में बंधेंगे।

इस जोड़े ने पिछले महीने अपनी शादी को लेकर घोषणा की थी| दोनों सीपीएम पार्टी के स्टूडेंट विंग ‘बालासंघम’ में साथ काम करते थे| इस दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आगये |

इस दौरान दोनों के परिवार वाले और कई नेता मौजूद रहे|

आर्य राजेंद्रन ने महज 21 साल की उम्र में ही मेयर पद का कार्यभार संभाल लिया था|

आर्या और सचिन दोनों ही माकपा परिवार से हैं। आर्या तिरुवनंतपुरम से ताल्लुक रखती हैं, सचिन देव केरल के कोझीकोड जिले के बालूसेरी से हैं और उन्होंने केरल के स्टार कॉमेडियन, कांग्रेस के धर्मजन बोलोगट्टी को पछाड़ते हुए सीपीएम उम्मीदवार के रूप में बालूसेरी विधानसभा सीट जीती थी। आर्या जहां देश की सबसे कम आयु की मेयर हैं तो वहीं उनके होने वाले पति सचिन देव केरल के सबसे युवा विधायक |

Leave A Reply

Your email address will not be published.